Big ISIS network busted: दिल्ली और रांची में आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

By Vinay | Updated: September 10, 2025 • 11:19 AM

दिल्ली पुलिस (Delhi police) की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने संयुक्त अभियान चलाकर आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े एक बड़े आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया है। इस अभियान के तहत दिल्ली और रांची में छापेमारी की गई और कई अहम गिरफ्तारियां हुईं। यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है

गिरफ्तारी और बरामदगी

रांची के इस्लामनगर इलाके में तबारक लॉज से बोकारो निवासी अशहर उर्फ़ दानिश को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हथियार, विस्फोटक सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई संदिग्ध दस्तावेज़ बरामद हुए। इसके अलावा दिल्ली से आफताब नामक युवक को भी पकड़ा गया, जो मुंबई का रहने वाला बताया जा रहा है। वह इस आतंकी मॉड्यूल का अहम सदस्य माना जा रहा है और उसके पास से भी डिजिटल सामग्री मिली है।

साजिश का खुलासा

जांच में पता चला है कि यह मॉड्यूल देश के कई बड़े शहरों में आतंकी हमलों की योजना बना रहा था। एजेंसियों को शक है कि इनका नेटवर्क विस्तृत था और कई अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं। शुरुआती पूछताछ में इस बात के संकेत मिले हैं कि इनके निशाने पर महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठान और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान थे।

छापेमारी और जांच

अब तक करीब 12 ठिकानों पर छापे मारे जा चुके हैं और 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। एजेंसियों को उम्मीद है कि इनसे पूरे नेटवर्क के बारे में और अहम जानकारी सामने आएगी।

सुरक्षा के लिए चेतावनी

यह गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि आतंकी संगठन अब भी भारत में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि समय रहते इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया गया, लेकिन इसने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क रहने का संदेश दिया है।

ये भी पढ़ें

breaking news delhi polive Hindi News isis isis terrorist arrest in ranchi letest news National Security