UP : शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ यूपी में बड़ा आंदोलन

By Ankit Jaiswal | Updated: July 6, 2025 • 10:13 PM

31 जुलाई को यूपी के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर होगा आंदोलन

शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ यूपी (UP) में बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। 31 जुलाई को यूपी के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर आंदोलन होगा। सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ 31 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक (District School Inspector) कार्यालयों पर माध्यमिक शिक्षक धरना व प्रदर्शन करेगें। इस निर्णय रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की दारुलशफ़ा बी ब्लॉक में हुई राज्य परिषद की बैठक में लिया गया।

2300 तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान और नियमितीकरण नहीं किया गया

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, दो हजार बचे शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने, 2300 तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान और नियमितीकरण नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी है। महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने निदेशालय स्तर पर लंबित ऑफलाइन तबादला सूची न जारी कर, आनलाइन तबादला पाए शिक्षकों को कार्यभार न ग्रहण कराने पर नाराजगी जताई।

आनलाइन हाजिरी के आदेश पर कड़ा विरोध

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की माग की। बैठक में शिक्षक नेताओ ने शिक्षकों, छात्रों की आनलाइन हाजिरी के आदेश पर कड़ा विरोध जताते हुए, इसे तत्काल वापस लिए जाने की भी मांग की। बैठक में प्रधान संरक्षक अमरनाथ सिंह, संरक्षक भगवान शंकर त्रिवेदी, प्रादेशिक उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, विजय कुमार सिंह, सुरेश चंद वैश्वार, उपाध्यक्ष ओपी त्रिपाठी, सुरेश मित्तल, रमेश चंद सिंह, जगदीश पांडेय, बच्चू लाल भारती, तारा सिंह आदि उपस्थित थे।

Read Also : Crime : टैक्सी चालकों को मारकर पहाड़ियों से फेंक देता था सीरियल किलर

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Big movement breakingnews latestnews strike trendingnews UP NEWS