Women’s World Cup : हरमनप्रीत का बड़ा बयान

By Surekha Bhosle | Updated: August 11, 2025 • 4:33 PM

विमेंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी का हुआ भव्य लॉन्च

30 सितंबर से भारत और श्रीलंका में होगा टूर्नामेंट

Women’s World Cup भारतीय महिला टीम (Women’s Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा है कि उनकी टीम अगले महीने से शुरू हो रही विमेंस वर्ल्ड कप में ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहती है और पूरा भारत हमारे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से हमें अपनी तैयारियों का अंदाजा लग जाएगा कि हम कहां खड़े हैं

Women’s World Cup हरमनप्रीत ने ये बातें सोमवार को 30 सितंबर से भारत में होने जा रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्चिंग सेरेमनी में कहीं। इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, ICC के चेयरमैन जय शाह और BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया भी मौजूद रहे।

भारतीय महिला टीम ने कभी-भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। टीम ने 2017 में फाइनल तक का सफर किया था, लेकिन इंग्लैंड से हारकर टीम रनरअप रही थी।

वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच

विमेंस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला जाना तय हुआ है, लेकिन यह मैच शिफ्ट हो सकता है। जानकारी के अनुसार, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को इस मैच के आयोजन के लिए अभी तक कर्नाटक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है।

क्या हरमनप्रीत कौर को टूर्नामेंट की टीम में चुना गया है?

भारतीय क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 की टूर्नामेंट टीम में चुना गया है।

हरमनप्रीत कौर के पास कितनी संपत्ति है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति 24 करोड़ रुपए के आसपास है। जिसमें उनकी कमाई का मेन सोर्स क्रिकेट सैलरी, मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं।

अन्य पढ़ें: Aus vs Sa T20 : ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नौवीं जीत दर्ज की

#BreakingNews #Cricket2025 #HarmanpreetKaur #HindiNews #IndianCricketTeam #LatestNews #WomensCricket #WomensWorldCup