Bihar : बड़ा आतंकी अलर्ट, नेपाल बॉर्डर से घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी

By Anuj Kumar | Updated: August 28, 2025 • 11:02 AM

बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jash-A- Mohmmad) के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं। इन आतंकियों के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गई हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

नेपाल के रास्ते बिहार में एंट्री

पुलिस के अनुसार, ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे और तीसरे हफ्ते में नेपाल-बिहार सीमा पार कर राज्य में दाखिल हुए। आशंका है कि ये किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे।

जिन आतंकियों के नाम और तस्वीरें जारी हुईं

सीमावर्ती जिलों में कड़ी चौकसी

इस अलर्ट के बाद बिहार के सभी जिलों को सतर्क कर दिया गया है। खासकर नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाके जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा भागलपुर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।

जनता से सहयोग की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर नज़र पड़े तो तुरंत स्थानीय पुलिस या हेल्पलाइन को सूचना दें। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां तीनों आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Read More :

# Breaking News in hindi # Jash E Mohmmad news # Kishanganj news # Terrorist news #Arria news #Bihar News #High Alert news #Hindi News #Latest news #Nepal news