Daisy Shah: बिग बॉस 19 में दिख सकते हैं डेजी शाह और टीवी सितारे

By digital | Updated: May 31, 2025 • 4:37 PM

Daisy Shah Bigg Boss: ‘बिग बॉस 19’ को लेकर दर्शकों में अद्भुत उत्साह है। हर साल की तरह इस बार भी शो का बेसब्री से प्रतीक्षा हो रहा है। कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं कि प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच मतभेद के कारण शो को टाल दिया गया है या चैनल बदल सकता है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ अगस्त में और ‘बिग बॉस 19’ अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by Daisy (@shahdaisy)

सलमान खान दोनों सीज़न को होस्ट करेंगे

विशेष बात यह है कि सलमान खान इस बार भी ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ और ‘बिग बॉस 19’ दोनों को होस्ट करेंगे। शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने पहले से कंटेस्टेंट्स से संपर्क करना आरंभ कर दिया है।

डेजी शाह को मिला ऑफर

बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह (Daisy Shah), जो सलमान खान की फिल्मों ‘जय हो’ और ‘रेस 3’ में नजर आ चुकी हैं, को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। डेजी पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी भाग ले चुकी हैं। हालांकि अभी तक डेजी की ओर से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशंसक उन्हें बिग बॉस में देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

अन्य संभावित कंटेस्टेंट्स

Daisy Shah Bigg Boss: टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया है। उन्होंने कहा कि वे इस ऑफर को लेकर विचार कर रही हैं। वहीं ‘स्प्लिट्सविला’ फेम हर्ष अरोड़ा और ‘ये जादू है जिन्न का’ एक्टर विक्रम सिंह चौहान को भी मेकर्स ने संपर्क किया है, लेकिन विक्रम ने इन खबरों को नकार दिया है।

मेकर्स का नया फॉर्मेट

इस बार ‘बिग बॉस 19’ में बड़ा बदलाव किया गया है। खबरों की मानें तो इस सीज़न में यूट्यूबर या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को भागीदार नहीं किया जाएगा। मेकर्स सिर्फ टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों को ही इस बार शो में भागीदार करना चाहते हैं।

अन्य पढ़ें: Bollywood-नुसरत भरूचा को दिल्ली होटल में हुआ डरावना अनुभव
अन्य पढ़ें: Tv Celebrities: टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स कौन?

# Paper Hindi News #BiggBoss19 #BiggBossOTT4 #DaisyShah #Google News in Hindi #Hindi News Paper #KhushiDubey #RealityShow #SalmanKhan #TVStars