बिहार की राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके पोलो रोड पर गुरुवार को अपने सरकारी आवास के बाहर गोली चलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर बरस पड़े हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक ट्वीट में तेजस्वी ने तंज भरे लहजे में कहा है कि खबरदार जो इसे जंगलराज कहा। तेजस्वी के साथ ही पोलो रोड पर राज्य सरकार में जनता दल यूनाइडेड (JDU) के मंत्री अशोक चौधरी के अलावा कई सीनियर नेता और अफसरों का आवास है। अपराधियों ने गुरुवार को यहां एक युवक को लूट लिया और विरोध करने पर गोली चलाई, जिसमें लड़का बाल-बाल बच गया।
गोली चलने पर विपक्ष के नेता ने किया यह ट्वीट
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है- “आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई/चलवाई गयी है। NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में, जहां कुछ ही दूरी पर राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है, वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे है। ख़बरदार! कोई इसे जंगलराज कहेगा तो? वैसे भी कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, इसलिए गोदी मीडिया को सकारात्मक छवि बनाए रखनी है।”
पूरे तरीके से आ गया है अपराधियों का राज
तेजस्वी ने पटना में राजद की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में फायरिंग की घटना पर दोबारा बात की। उन्होंने कहा- “पूरे तरीके से अपराधियों का राज आ गया है। सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। प्रशासन में अराजकता आ गई है इस सरकार में। जब हमारे घर के बाहर गोलियां चल रही हैं, उस वीवीआईपी इलाके में, ऐसा तो आज तक नहीं हुआ।”
- Ganesh : कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद में गणेश विसर्जन शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
- Mumbai : मुंबई में ढोल-ताशों की गूंज के साथ भक्तों ने बप्पा को विदाई दी
- Sports : रोहित-विराट के संन्यास पर फैसला केवल उनका अधिकार : दीपदास
- Sports : श्रीलंका को एशिया कप में सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन चाहिए
- Delhi : लाल किले से पौन किलो सोने का कलश चोरी, मचा हड़कंप