bihar elections: चुनाव से पहले मांझी ने बीजेपी को दिया झटका

By digital@vaartha.com | Updated: April 29, 2025 • 10:54 AM

इस मुद्दे पर गृहमंत्री शाह से जताई नाराजगी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर 20 सूत्रीय कार्यक्रम को अनदेखा करने को लेकर नाराजगी जताई है। इस पर शाह ने उनको उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। सभी सियासी दल रणनीति बनाने में जुटे हैं। एनडीए में भी सीट बंटवारे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गइ है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान मांझी ने गृहमंत्री से 20 सूत्री कार्यक्रम को अनदेखा करने को लेकर नाराजगी जाहिर की। जिस पर गृहमंत्री ने उनको उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार

मांझी ने शाह से जताई नाराजगी

कितनी सीटों की डिमांड करेंगे मांझी?

बता दें कि बिहार में जीतनराम मांझी गया से सांसद हैं। इसके अलावा वे केंद्र की मोदी सरकार में सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के कैबिनेट मंत्री हैं। मांझी कई बार चुनाव में अधिक से अधिक सीटें देने की मांग दोहरा चुके हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वे कितनी सीटों की डिमांड बीजेपी आलाकमान से करते हैं।

Read: More : बीजेपी को झटका देने की तैयारी में नीतीश कुमार

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Minister Jitan Ram Manjhi Bihar bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews