यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी -नरकटियागंज के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 20 जून को पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे। गाड़ी सं. 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत शुक्रवार को उद्घाटन स्पेशल के तौर पर चलेगी। 22 जून से इसका नियमित परिचालन होगा। पाटलिपुत्र जंक्शन (Patliputra Junction) से गोरखपुर का ईसी किराया 1820 और सीसी का 925 रुपये है। वहीं सबसे न्यूनतम दूरी पाटलिपुत्र जंक्शन से हाजीपुर का ईसी का किराया 715 और सीसी का 380 रुपये होगा।
वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल
गाड़ी सं. 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदेभारत उद्घाटन स्पेशल पाटलिपुत्र से दिन के 11.50 बजे खुलकर 12.30 बजे हाजीपुर, 13.35 बजे मुजफ्फरपुर, 15.20 बजे बापूधाम मोतिहारी, 15.40 बजे सगौली, 16.20 बजे बेतिया, 17.10 नरकटियागंज, 18.10 बजे बगहा एवं 20.10 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 21.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 22 जून से 26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदेभारत ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से 05.40 बजे खुलेगी
गाड़ी सं. 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदेभारत एक्सप्रेस गोरखपुर से 05.40 बजे खुलकर 06.24 बजे कप्तानगंज, 07.30 बजे बगहा, 08.03 बजे नरकटियागंज, 08.35 बजे बेतिया, 08.50 सगौली, 09.08 बजे बापूधाम मोतिहारी, 10.50 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदेभारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 15.30 बजे खुलकर 16.08 बजे हाजीपुर, 17.00 बजे मुजफ्फरपुर, 18.23 बजे बापूधाम मोतिहारी, 18.43 बजे सगौली, 19.00 बजे बेतिया, 19.33 नरकटियागंज, 20.02 बजे बगहा एवं 21.38 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 22.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
22 जून से इसका नियमित परिचालन होगा। पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर का ईसी किराया 1820 और सीसी का 925 रुपये है। वहीं सबसे न्यूनतम दूरी पाटलिपुत्र जंक्शन से हाजीपुर का ईसी का किराया 715 और सीसी का 380 रुपये होगा।
- Breaking News: Sindhu: चाइना मास्टर्स में पी.वी. सिंधु का सफर समाप्त
- Latest News : सेंसेक्स 388 अंक लुढ़का, निफ्टी में 97 अंकों की गिरावट
- Hindi News: पितृ पक्ष में बच्चों को पिंड के बजाय विद्यादान का फेलोशिप: वाराणसी में राजपूत समुदाय की अनूठी पहल
- Latest News : PM मोदी ने अपने आवास पर कदम्ब का पौधा लगाया
- Hindi News: यूपी में मंत्री-विधायक के रिश्तेदारों को बांटी नौकरियां; जांच करने आए अफसर के भतीजे की भी नौकरी लगी