Bihar में महागठबंधन की तैयारी, तेजस्वी यादव की कांग्रेस से मुलाकात

By digital@vaartha.com | Updated: April 15, 2025 • 3:31 PM

राजद नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से जान-पहचान की। जमावड़ा  के बाद उन्होंने अभिकथन किया कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की गवर्नमेंट बनने जा रही है।

तेजस्वी ने कहा,“संभाषण सकारात्मक रही। हम 17 अप्रैल को पटना में फिर से मिल-जुलेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।”

बिहार को लेकर लगाए गंभीर आरोप

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि वो “हाईजैक हो चुके हैं”। उन्होंने केंद्र गवर्नमेंट पर भी आक्रमण करते हुए कहा कि बिहार के साथ सालों से सौतेला आचरण होता आ रहा है।
बिहार आज भी सबसे निर्धन राज्य है, किसानों की आय सबसे कम है और पलायन सबसे अधिक।

मुख्यमंत्री चेहरा पर चुप्पी: तेजस्वी यादव

जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री कौन होगा, तो तेजस्वी ने मुस्कुरातेहुए कहा,

“सब कुछ पूर्ण सहमति से तय होगा। परेशानी की कोई बात नहीं है।”

अन्य पढ़ें: Delhi में खुलेंगे 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर।

# Paper Hindi News #BiharCMFace #BiharElections #BiharPolitics #Breaking News in Hindi #Congress #Hindi News Paper #KharageRahulTejashwiMeeting #Mahagathbandhan #RJD #TejashwiYadav