Bihar News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार 30 मई को बिहार आ रहे पीएम मोदी

By digital | Updated: May 15, 2025 • 10:42 AM

काराकाट विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ।

“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी 30 मई को पटना और रोहतास में रहेंगे। पीएम पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रोहतास के बिक्रमगंज जाएंगे। यहां पहले नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजक्ट समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। इसके बाद पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राजनीतिक पंडितों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी अहम होगा। इससे पहले दो बार पीएम मोदी बिहार आ चुके हैं। 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने आए थे। इसके बाद 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मौके पर 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास  किया था। 

सम्राट चौधरी बोले- सौगात देने आ रहे पीएम 

सम्राट चौधरी और संजय झा ने किया निरीक्षण

बता दें कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जदयू अध्यक्ष संजय कुमार झा हवाई मार्ग से बिक्रमगंज पहुंचे। जहां भाजपा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित एनडीए समर्थकों ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। हेलीपैड स्थल पर हीं समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका फूल माला से स्वागत किया, जिसके बाद दोनों सड़क मार्ग से स्थल निरीक्षण के लिए निकल पड़े। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पहले घोसियां स्थित पटेल कॉलेज फिर गोडा़री में स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने घोसियां पटेल कॉलेज पर अपनी सहमति जताई है, जिसको देखते हुए इसे अंतिम निर्णय माना जा रहा है।

Read: More: PM मोदी ने आतंकवाद पर दोहराया अपना रुख, बोले- ‘घर में घुसके मारेंगे’,

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Bihar News pm modi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews