‘वो अब सिर्फ एक बोझ हैं, उन्हें कभी वापस नहीं लेंगे’: तेजस्वी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें नीतीश कुमार ने दावा किया था कि आज भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उन्हें गठबंधन में वापस ले लेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई पर तेजस्वी यादव ने दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर इंसान एक बार कोई गलती करता है तो माफ किया जा सकता है, लेकिन नीतीश कुमार ने वही गलती दोबारा की है। अब वो चाहे कहीं भी जाएं, वह सिर्फ एक बोझ ही रहेंगे, इसलिए उनका वापस आना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
हम अपनी रणनीति के अनुसार इसका करेंगे खुलासा…
बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चल रही अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तय हो चुका है और गठबंधन की रणनीति के अनुसार इसका खुलासा किया जाएगा। एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में, जब सीएम के चेहरे के बारे में पूछा गया, तो यादव ने कहा कि सब कुछ तय हो चुका है। हम अपनी रणनीति के अनुसार इसका खुलासा करेंगे।
भाजपा हर सहयोगी पार्टी को खत्म कर देती है
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा कहेगी कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्हें अमित शाह से हलफनामा लिखवाना चाहिए कि पांच साल तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे। भाजपा जिस भी पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसे खत्म कर देती है। पूरे देश में किसी भी क्षेत्रीय पार्टी को देख लीजिए… देखिए भाजपा ने चिराग पासवान की पार्टी के साथ क्या किया। भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि ‘भक्तों’ को नहीं पता कि इरज एक संस्कृत शब्द है। इसका मतलब है ‘पवनपुत्र’, जो हनुमान का नाम है। भाजपा के लोगों को सनातन के बारे में कुछ नहीं पता। उन्हें संविधान या धर्म के बारे में कुछ नहीं पता।
वो सिर्फ दिखावे के कार्यक्रम में जाते हैं: तेजस्वी
अपने दूसरे बच्चे के नाम को लेकर उठे विवाद पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जवाब दे रहे थे। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के ‘तेजस्वी यादव से पूछो कि वह 10वीं की परीक्षा कब पास करेंगे’ वाले तंज पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘इससे मुझे कोई दुख नहीं होता। एक डिग्री आपको हर गुण नहीं दे सकती। व्यावहारिक जीवन का अनुभव भी उपयोगी होता है। मैं एक खिलाड़ी था… लेकिन अगर डिग्री की बात करें तो हमारे देश के लोगों को पता ही नहीं है कि पीएम नरेंद्र मोदी के पास कौन सी डिग्री है।’
ड्रामा करने की क्या ज़रूरत है ?
यादव कहते हैं, ‘अगर चिराग पासवान मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें खुलकर कहना चाहिए. उन्हें ये सब ड्रामा करने की क्या ज़रूरत है कि ‘बिहार बुला रहा है।’ क्या बिहार ने उन्हें इतने सालों तक भगाया? कुछ तो तर्क होना चाहिए। वो बिहार से जीते हैं। वो बिहारी हैं। अब वो कह रहे हैं ‘बिहार बुला रहा है.’… मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे सरकार भी नहीं बनानी है, मैं बिहार का विकास करना चाहता हूं. मुझे एक मौका दीजिए ऐसा करने का।’
अब मुख्यमंत्री थक चुके हैं: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की कार्यशैली और व्यवहार को लेकर भी कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करना क्यों बंद कर दिया है? अगर मंच पर उपमुख्यमंत्री या उनके अधिकारी मौजूद होते हैं, तो वो उनका हाथ क्यों पकड़ते हैं? जब राष्ट्रगान चल रहा होता है, तो वह अपने अधिकारियों के पास जाकर बातचीत क्यों करने लगते हैं? उम्र की अपनी सीमाएं होती हैं। मैं इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता, लेकिन अब वह थक चुके हैं।
- आज का Rashifal 09 सितम्बर 2025 | सभी राशियों का फल जानें
- International : एयरपोर्ट पर गजरे के साथ पकड़ी गईं नव्या नायर
- Weather : पाकिस्तान में भी बाढ़, 56 लोगों की मौत, चार करोड़ लोग प्रभावित
- Protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़की बगावत
- SCR: जीएम का रेलवे यार्डों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने पर ज़ोर