Bihar Politics: सीट शेयरिंग पर चर्चा या नई सियासी स्क्रिप्ट?

By digital | Updated: May 19, 2025 • 4:57 PM

पटना: बिहार की राजनीति में हलचल उस वक्त और तेज हो गई जब चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई। इस बैठक में सीट बंटवारे और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। इसी बीच राजधानी पटना में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं, जिससे सियासी अटकलें और तेज हो गई हैं

नीतीश-चिराग मुलाकात से बिहार की सियासत गरम, सीट शेयरिंग पर चर्चा

पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों चिराग पासवान का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है।

कभी राज्य में सक्रिय राजनीति की बात कहकर तो कभी उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताने वाले पोस्टरों के जरिए,

सोमवार को चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे।

इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

“2020 में जुदा थे रास्ते, 2025 में साथ चलने की तैयारी!”

पटना: चिराग पासवान और नीतीश कुमार के रिश्तों में उतार-चढ़ाव कोई नई बात नहीं है।

कभी सहयोगी, तो कभी कट्टर राजनीतिक विरोधी रहे इन दोनों नेताओं ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अलग-अलग राह चुनी थी। उस वक्त चिराग ने जेडीयू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था, जिसका असर नीतीश कुमार की पार्टी पर भी पड़ा और जेडीयू को कई सीटों पर नुकसान झेलना पड़ा।

अन्य पढ़ें: International : ट्रंप बोले- मैं हर हाल में रोकूंगा रूस-यूक्रेन की जंग
अन्य पढ़ें: UP: लखनऊ में बेटी-प्रेमी ने मां की कत्ल की सनसनी

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #BiharPolitics #Breaking News in Hindi #chiragpaswan #Google News in Hindi #Hindi News Paper #PatnaNews bakthi bihar politics breakingnews delhi