UP : एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में ढ़ेर हुआ बिहार का इनामी अपराधी डब्लू

By Anuj Kumar | Updated: July 28, 2025 • 8:44 AM

यूपी में हुए एनकाउंटर (Encounter) में बिहार का कुख्यात अपराधी ढेर हो गयी. बेगूसराय में हम पार्टी के नेता का अपहरण करके हत्या करने के मामले में आरोपी रहे डब्लू यादव को एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश में मार गिराया.

बिहार के बेगूसराय का रहने वाला एक इनामी अपराधी (Bounty Hunter) यूपी में पुलिस और एसटीएफ (STF) के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया. मृतक अपराधी की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत ज्ञानटोल निवासी सुर्यनारायण यादव का बेटा डब्लू यादव है. जिसपर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था. डब्लू यादव फरार था. उसे पकड़ने बिहार पुलिस यूपी गयी थी. जहां हापुड़ जिले में हुए एनकाउंटर में कुख्यात मारा गया.

यूपी में एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात

बेगूसराय DIU की टीम, पटना एसटीएफ (SOG-3) और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. सोमवार की सुबह मुठभेड़ में कुख्यात डब्लू यादव मारा गया. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी. जिसमें पुलिस की गोली डब्लू यादव को लगी और उसकी मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के संभाली थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गयी.

हम पार्टी के नेता की हत्या समेत कई कांड में रहा आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपराधकर्मी डब्लू यादव ने इसी साल मई 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ‘हम पार्टी’ के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया था और दियारा में लाश को छिपा दिया था. डब्लू यादव पर विभिन्न थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कुल 24 कांड दर्ज हैं. राज्य सरकार ने डब्लू यादव पर 50,000 का इनाम रखा था जिसकी घोषणा बेगूसराय के पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा किया गया था!

Read more : National : देश की सुरक्षा में सीआरपीएफ का बड़ा योगदान : पीएम मोदी

# Begusarai news # Bounty hunter news # Breaking News in hindi # Encounter news # Hindi news # Up news #Bihar News #Latest news