Bihar: तेज प्रताप यादव का दावा- ‘मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है

By digital | Updated: May 8, 2025 • 10:15 AM

RJD विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि उन्होंने पायलट ट्रेनिंग ली है और वह देश सेवा के लिए तैयार हैं।

पटना: RJD विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तेज प्रताप ने ऐसा दावा किया है कि वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दावा किया है कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और वह देश सेवा के लिए तत्पर हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं।

तेज प्रताप यादव ने और क्या कहा?

तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।’

तेज प्रताप ने कहा, ‘आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!’ बता दें कि तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 

Read: More: Amrit Bharat express : बिहार को वंदे भारत के बाद मिलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल की सौगात


# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi Bihar breakingnews delhi latestnews trendingnews