ASAM : प्रधानमंत्री मोदी से हिमंत ने की मुलाकात

By digital@vaartha.com | Updated: April 19, 2025 • 7:00 PM

भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह के लिए किया आमंत्रित

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें डॉ. भूपेन हजारिका के सितंबर में शुरू होने वाले जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। हजारिका का जन्म आठ सितंबर 1926 को हुआ था।

प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात

असम के मंत्रिमंडल ने हाल ही में संगीत सम्राट हजारिका की स्मृति में साल भर समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज नयी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैंने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में एक साल तक चलने वाले समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें असम आमंत्रित किया।’’

प्रधानमंत्री

300 केटीपीए बांस का किया जाएगा उपयोग

उन्होंने बताया कि हजारिका की जन्म शताब्दी वर्ष में पूरे भारत में कार्यक्रम के आयोजन और स्मारक सिक्का जारी करने आदि की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने असम जैव-इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करने का भी उनसे (प्रधानमंत्री मोदी) अनुरोध किया, जिसकी उत्पादन क्षमता 49 केटीपीए इथेनॉल है तथा इसमें फीडस्टॉक के रूप में 300 केटीपीए बांस का उपयोग किया जाएगा।’’

एबीईपीएल बांस अपशिष्ट से उत्पादन करने वाली पहली जैव-रिफाइनरी है

असम बायो इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड (एबीईपीएल) बांस अपशिष्ट से ईंधन-श्रेणी का इथेनॉल उत्पादन करने वाली पहली जैव-रिफाइनरी है और इसकी स्थापना नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) और फिनलैंड की दो कंपनियों, फोर्टम और केमपोलिस ओवाई के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में की गई है।

प्रधानमंत्री आठ सितंबर को कार्यक्रमों में होगे शरीक

शर्मा ने कहा, ‘‘इसके अलावा, मैंने उनसे दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं 5,700 करोड़ रुपये की गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और दारंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आठ सितंबर 2025 को इन कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए सहमत हो गए हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper ASAM breakingnews Himant latestnews PM pm modi Primeminister trendingnews