తెలుగు | Epaper

 Bihar : सबसे अमीर आदमी को 10 हजार करोड़ का नुकसान

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
 Bihar : सबसे अमीर आदमी को 10 हजार करोड़   का नुकसान

अनिल अग्रवाल (Anil Aggarwal) की कंपनी (Company) वेदांता लिमिटेड के खिलाफ अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने रख दी. जिसकी वजह से वेदांता ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर क्रैश हो गए और दोनों कंपनियों के ज्वाइंट मार्केट कैप को 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया

इन दिनों बिहार Bihar काफी चर्चा में है. कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने बिहार की मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला. वहीं दूसरी ओर बिहार Bihar के सबसे अमीर कारोबारी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड के खिलाफ अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग कंपनी ने चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने रख दी।

जिसकी वजह से वेदांता ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर क्रैश हो गए और दोनों कंपनियों के ज्वाइंट मार्केट कैप को 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया।

शेयर बाजार बंद होने तक दोनों कंपनियों वेदांता लिमिटेड और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में 2.50 फीसदी से 3.50 फीसदी के बीच की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस रिपोर्ट के आने के बाद दोनों कंपनियों के आंकड़े किस तरह की कहानी बयां कर रहे हैं?

हिंदुस्तान जिंक और वेदांता लिमिटेड के शेयरों में गिरावट

बिहार Bihar वेदांता ग्रुप की बड़ी कंपनियों में से एक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों को देखें को शेयर बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर कंपनी के शेयर 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ 425.05 रुपए पर दिखाई दिया।

वैसे कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 415.30 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया. वैसे मंगलवार को कंपनी का शेयर 436.20 रुपए पर दिखाई दिया था।

वहीं दूसरी ओर वेदांता लिमिटेड के शेयरों में और भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार बीएसई का शेयर 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 440.80 रुपए पर बंद हुआ है।

जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 421 रुपए बंद हुआ था. जबकि बुधवार को कंपनी का शेयर 461 रुपए पर मामूली इजाफे के साथ पर ओपन हुआ था. जबकि एक दिन पहले कंपनी का शेयर 456.20 रुपए बंद हुआ था।

दोनों कंपनियों की वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट

शेयर बाजार में दोनों कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट के बाद वैल्यूएशन में भी कमी देखने को मिली है. पहले बात हिंदुस्तान जिंक की बात करें तो मंगलवार को कंपनी की वैल्यूएशन 1,84,308.41 करोड़ रुपए देखने को मिली थी, बुधवार को बाजार बंद होने के बाद 1,79,723.94 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन को बुधवार को 4,584.47 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

वहीं दूसरी ओर वेदांता लिमिटेड की वैल्यूएशन मंगलवार को 1,78,391.90 करोड़ रुपए पर देखने को मिली थी, जो बुधवार को बाजार बंद होने तक 1,72,369.91 करोड़ रुपए पर आ गई।

इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन में 6,021.99 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. अगर दोनों कंपनियों की ज्वाइंट वैल्यूएशन नुकसान को देखें तो कुल 10,606.46 करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है।

अमेरिका से वेदांता पर लगा आरोप

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी वायसराय रिसर्च ने बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में अरबपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाले खनन समूह वेदांता पर वित्तीय रूप से अस्थिर होने और लेनदारों के लिए गंभीर जोखिम पैदा करने का आरोप लगाया गया है. वेदांता ने इन सभी आरोपों को चुनिंदा भ्रामक सूचना और आधारहीन’ बताते हुए कहा कि इसके पीछे मकसद समूह को बदनाम करने का है।

वायसराय रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी और बहुलांश हिस्सेदारी रखने वाली वेदांता रिसोर्सेज के ऋण बॉन्ड की कीमत भविष्य में गिरने का दांव लगा रही है. लोन सेगमेंट की कीमत के आगे चलकर गिरने पर दांव लगाने को बॉन्ड की ‘शॉर्ट सेलिंग’ भी कहा जाता है. यह शेयर कारोबार की एक रणनीति है जहां निवेशक बॉन्ड या अन्य ऋण साधनों की कीमत में गिरावट से लाभ कमाने की कोशिश करता है।

अनिल अग्रवाल कहाँ रहते हैं?

अग्रवाल का जन्म पटना, बिहार में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उनका पालन-पोषण भी वहीं पर हुआ। वे बचपन से ही व्यवसायिक वातावरण में पले-बढ़े, जिसने उनके उद्यमी बनने की नींव रखी।

अनिल अग्रवाल अमीर कैसे बने?

अनिल अग्रवाल ने 1970 के दशक के मध्य में मेटल स्क्रैप के व्यापार से अपने कारोबारी सफर की शुरुआत की। 1976 में उन्होंने वेदांता लिमिटेड की स्थापना की, जो धीरे-धीरे एक बड़ी औद्योगिक कंपनी बन गई। मेटल के क्षेत्र में सफलता के कारण उन्हें “मेटल किंग” के नाम से जाना जाने लगा।

कुल संपत्ति कितनी है?

अनिल अग्रवाल (जन्म 1954) एक भारतीय अरबपति व्यवसायी हैं और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक तथा अध्यक्ष हैं। वे वोलकैन इन्वेस्टमेंट्स के जरिए वेदांता को पूरी तरह नियंत्रित करते हैं। अग्रवाल के परिवार की कुल संपत्ति लगभग 4 बिलियन डॉलर है।

Read Also: Bihar : वोटर वेरिफिकेशन को लेकर महागठबंधन का बिहार बंद, पटना में नेशनल हाईवे जाम

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870