Bihar Weather Forecast: 22 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी

By digital@vaartha.com | Updated: April 18, 2025 • 11:57 AM

बिहार मौसम अलर्ट: बिहार में मौसम का स्वभाव अकस्मात्ब दल गया है। पिछली रात यानी 18 अप्रैल 2025 को रात 12 बजे से सवेरा 5 बजे तक पटना सहित कई जिलों में तेज पवन के साथ बारिश दर्ज की गई। राजधानी पटना में गुरुवार को सर्वाधिक तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें पिछले दिन की तुलना में 0.5 डिग्री की इजाफा हुई।

उत्तर और दक्षिण बिहार में बरसात और हिमपात

उत्तर बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, वैशाली, सारण और पूर्वी चंपारण जैसे प्रदेश में पिछली रात तेज बरसात हुई। वहीं, दक्षिण बिहार के बेगूसराय, लखीसराय और नवादा प्रदेश में भी बरसात के साथ तेज पवन चली। कई स्थान पर हिमपात भी हुई, जिससे कृषिफल को क्षति पहुंचने की संदेश है।

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी 18 अप्रैल को उत्तर बिहार और पूर्वी बिहार के 22 प्रदेश के लिए ऑरेंज सतर्क जारी किया है। किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका प्रदेश में 50 से 60 किलोमीटर प्रति समय की रफ्तार से तेज वायु चलने के साथ वज्रपात और मध्यम स्तर की बरसात की सावधान दी गई है।

बिहार मौसम अलर्ट: तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

राज्य में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को बांका में सबसे ज्यादा 22 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई, जबकि पूर्णिया में 6 मिलीमीटर , किशनगंज में 2 मिमी, मुंगेर में 1.4 मिलीमीटर और शेखपुरा में 0.5 मिलीमीटर बरसात हुई। वहीं, डेहरी में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा।

अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट

सुबह के 9:00 बजे तक सारण, वैशाली, जमुई, बांका, नालंदा और मुंगेर प्रदेश में हल्की से मध्यम बरसात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति समय की रफ्तार से वायु चलने की उम्मीद है। किसानों और आम लोगों को चौकन्ना रहने की परामर्श दी गई है।

#BiharNews #BiharWeather #Google News in Hindi #RainStorm #WeatherAlert breakingnews