Hindi News: राहुल गांधी के ‘वोट डिलीट’ दावों पर BJP का तीखा पलटवार; “फुलझड़ी निकली, हताशा का नतीजा”

By Vinay | Updated: September 18, 2025 • 1:58 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 सितंबर 2025 को दिल्ली के इंदिरा भवन (Indira Bhavan) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया में ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,018 वोटरों के नाम ऑनलाइन डिलीट करने की कोशिश का दावा किया, साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर लोकतंत्र को नष्ट करने और चोरी करने वालों को बचाने का आरोप लगाया। राहुल ने महाराष्ट्र के राजुरा सीट पर भी वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़ने का जिक्र किया, और कहा कि चुनाव आयोग के अंदर से उन्हें अब मदद मिल रही है

BJP का कड़ा जवाब: “90 चुनाव हारे, अब आरोपों की राजनीति”

BJP ने राहुल के इन दावों को ‘फुलझड़ी’ और ‘पानी का गुब्बारा’ बताते हुए जोरदार पलटवार किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगभग 90 चुनाव हार चुकी है, और उनकी हताशा दिन-ब-दिन बढ़ रही है। ठाकुर ने तंज कसते हुए बोला, “राहुल गांधी जब-जब कोर्ट गए, मुंह की खानी पड़ी। गलत और निराधार आरोप लगाना उनकी आदत बन गई है। माफी मांगो, वरना जनता जवाब देगी।”

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी चुटकी ली, “ना कानून समझते हैं, ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश। खाली संविधान-संविधान चिल्लाते रहते हैं। ये धमाका करने आए थे, ड्रामा करके चले गए।” प्रसाद ने राहुल पर देश के मतदाताओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया, कहा कि मोदी जी की जीत को ‘धोखाधड़ी’ बताना जनता का तिरस्कार है। BJP ने आगे कहा कि राहुल ‘बड़े झूठ’ बोलकर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

पृष्ठभूमि: वोट चोरी विवाद की शुरुआत

ये विवाद नया नहीं है। अगस्त 2025 में राहुल ने प्रेजेंटेशन देकर वोटर लिस्ट में 5 तरीकों से फर्जीवाड़े का दावा किया था:

तरीकाराहुल का दावाउदाहरण
डुप्लीकेट वोटर11,965 संदिग्ध नाम, एक व्यक्ति कई बूथ परबेंगलुरु सेंट्रल में 3 बार वोट डालने वाले
फर्जी पते40,009 वोटरों के गलत एड्रेसएक घर पर 46 वोटर लिस्टेड
एक पते पर कई वोटरसैकड़ों नाम एक ही एड्रेस परबूथ 470 पर 80 मतदाता
फर्जी फॉर्म 6नाम जोड़ने के फॉर्म नकलीमहाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध
बदलता मार्जिनजीत के अंतर में विसंगतिलोकसभा vs विधानसभा डेटा

राहुल ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जन-आंदोलन, मशाल मार्च और वेबसाइट लॉन्च करने की घोषणा की थी। BJP ने इसे ‘हताशा का नतीजा’ बताया।

कुल मिलाकर, BJP का पलटवार राहुल को ‘झूठा’ और ‘हताश’ साबित करने पर केंद्रित है, जबकि आयोग ने प्रक्रिया की पारदर्शिता पर जोर दिया। मामला कोर्ट तक पहुंच सकता है, क्योंकि राहुल ने ‘कानूनी चुनौती’ का ऐलान किया है।

ये भी पढें

anurahg singh bjp breaking news congress election commission of india hndi news letest news rahul gandhi