Bollywood : ‘एनिमल 2’ को लेकर बॉबी देओल ने दिया दिलचस्प जवाब

By Anuj Kumar | Updated: July 28, 2025 • 12:37 PM

मुंबई । बालीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म एनिमल ने धमाकेदार सफलता हासिल की थी। अपने दमदार निगेटिव रोल (Negative Roll) के लिए बॉबी को कई अवॉर्ड भी मिले। जहां रणबीर के एक्शन और इमोशन से भरे रोल को खूब सराहा गया, वहीं फिल्म के आखिरी 10 मिनट में आए बॉबी देओल के किरदार ‘अबरार’ ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। अब जब ऑडियंस फिल्म के दूसरे पार्ट एनिमल पार्क का बेसब्री से इंतजार कर रही है, तो खुद बॉबी देओल ने इसकी रिलीज को लेकर रिएक्शन दिया है।

“एनिमल 2 कब आ रही है?” इस पर बॉबी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “पता नहीं मुझे

हाल ही में बॉबी देओल को उनके बेटे आर्यमन देओल के साथ मुंबई के एक सिनेमा हॉल के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह मीडिया से मिले और पपराजी के लिए पोज भी दिए। इसी बीच एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछ लिया, “एनिमल 2 कब आ रही है?” इस पर बॉबी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “पता नहीं मुझे।” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म को सिनेमाघरों तक पहुंचने में अभी लंबा वक्त लग सकता है

अब सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई में बॉबी को इसकी जानकारी नहीं है या फिर वह जानबूझकर कुछ छुपा रहे हैं? इससे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इंटरव्यू में यह बात साफ की थी कि एनिमल पार्क की शूटिंग डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट (जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में हैं) के बाद शुरू होगी। यानी फिल्म को सिनेमाघरों तक पहुंचने में अभी लंबा वक्त लग सकता है। गौरतलब है कि एनिमल में बॉबी देओल ने एक ऐसा किरदार निभाया था जो सुन और बोल नहीं सकता था

बॉबी देओल के पास कितने करोड़ की संपत्ति है?

बॉबी देओल कई रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी देओल की कुल संपत्ति 66.7 करोड़ रुपये है।


बॉबी देओल ने कुल कितनी फिल्में की हैं?

रेस-3 को भले ही उतनी कामयाबी नहीं मिली लेकिन बॉबी के काम को पसंद किया गया। आपको बता दें कि बॉबी ने अपने 23 साल के फिल्मी करियर में 44 फिल्मों में काम किया लेकिन मात्र 3 हिट हुईं.। बावजूद इसके बॉबी आज करीब 200 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Read more : Gujrat में केजरीवाल और बिहार में प्रशांत राजनीति में एक ही राह पर

# Animal news # Aryaman Deol news # Bobby Deol news # Breaking News in hindi # Hindi news # Latest news # Negative Roll news