Bollywood : अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं राम कपूर, कह दी थी इतनी बड़ी बात

By Ankit Jaiswal | Updated: July 5, 2025 • 11:55 PM

राम कपूर को किया जा रहा था ट्रोल, दी सफाई

अभिनेता राम कपूर (Ram Kapoor) अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। कई बार वह इस वजह से ट्रोल हो जाते हैं, लेकिन फिर भी वह अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटते हैं। कुछ दिनों पहले राम कपूर ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था जिसमें वह उनके बढ़ते वजन पर बात करते हैं। राम को इस वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था और अब एक्टर ने इस पर सफाई दी है।

स्मृति को पता है मेरा मतलब क्या था…

राम ने फिल्मीबीट से बात करते हुए कहा, स्मृति को पता है मेरा मतलब क्या था और मुझे भी पता है मैंने क्या कहा। दूसरों को लेकर उन्हें फर्क नहीं पड़ता और ना ही मुझे। जब आप साफ दिल से कुछ बोलते हो तो आपको पता होता है आप किसी के लिए पॉजिटिव बोल रहे हो। अगर वह इंसान कुछ गलत नहीं समझ रहा है तो फिर किसी और को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

उनकी बातों को कभी सीरियसली नहीं लेना चाहिए

राम ने ट्रोल्स को कहा, जो भी ये लोग बात बढ़ा रहे हैं उनकी बातों को कभी सीरियसली नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये सिर्फ दूसरों की लाइफ पर कमेंट करते हैं, अपनी लाइफ नहीं देखते हैं। आप इससे बड़े लूजर नहीं हो सकते। हमें सिर्फ परिवार वालों और अपने करीबी लोगों की बातें सुननी चाहिए बाकी दूसरों की बात सुनकर आप सिर्फ अपना टाइम बर्बाद करेंगे।

राम कपूर ने कही थी यह बात

अभिनेता राम ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘स्मृति ईरानी मेरे साइज की थीं और मुझसे कई ज्यादा सक्सेसफुल। बस उन्होंने जल्द छोड़ दिया टीवी। जब स्मृति ने क्योंकि सास किया था और जब खत्म किया वह तब बहुत बड़ी थीं। उनका लॉजिक था कि अब मैंने इस किरदार को कई लीप के बाद तक किया है। तो आपने अगर उनको क्योंकि के पहले साल से आखिरी साल तक देखा होगा तो आपने नोटिस किया होगा कि वह काफी बड़ी थीं जितना मैं था। हम लेकिन बराबर सक्सेसफुल थे।’

राम ने यह भी कहा कि मैंने इस बारे में उनसे बात भी की थी। वह बस अपने किरदार को लेकर सच्ची थीं। जब उन्होंने सीरीज में एंट्री की तब वह सिर्फ पत्नी थीं, इसके बाद वह मां बनीं और फिर शो में कई लीप आए जो 8 साल तक चला। उन्होंने खुद को बड़ा होने दिया। उन्होंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें पॉलिटिक्स ज्वाइन करना था और वह काफी अच्छा कर रही हैं।

Read Also : Entertainment : दीपिका पादुकोण की 8 घंटे काम करने की डिमांड को मिल रहा सपोर्ट

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Entertainment latestnews Ram Kapoor Smriti Irani trendingnews