Bollywood : अथिया शेट्टी ने ससुर की फोटो शेयर कर दी फादर्स डे की बधाई, राहुल को कर रहीं मिस

By Kshama Singh | Updated: June 15, 2025 • 4:13 PM

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जजुड़ा पोस्ट शेयर करती रहती हैं। आज फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने क्रिकेटर पति केएल राहुल के नाम एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल, आज क्रिकेटर का पहला फादर्स डे है। लेकिन अपनी टेस्ट क्रिकेट सीरीज की वजह से केएल राहुल इंग्लैंड में हैं। वो बेटी इवारा के साथ अपना पहला फादर्स डे नहीं सेलिब्रेट कर पा रहे हैं। ऐसे में अथिया ने एक प्यारी तस्वीर शेयर कर उन्हें बेहतरीन पिता बताया है।

अथिया ने इंस्टा पर लिखा – सबसे शानदार पिता को हैपी फादर्स डे

इंस्टाग्राम हैंडल पर अथिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे शानदार पिता को हैपी फादर्स डे। हम तुम्हें याद कर रहे हैं केएल राहुल।’ अथिया ने पिता सुनील शेट्टी और ससुर की भी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें आज फादर्स डे की बधाई भेजी है। पहली तस्वीर में अथिया की शादी की तस्वीर है जिसमें पिता सुनील शेट्टी उनपर प्यार लुटा रहे हैं। अगली तस्वीर में केएल राहुल अपने पिता के साथ हैं। ये तस्वीरें इस स्टार कपल की शादी की है।

अथिया और केएल राहुल की लव स्टोरी

बता दें, केएल राहुल और अथिया ने 23 जनवरी 2023 अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप को नाम देते हुए शादी कर ली थी। अब शादी दो सालों बाद स्टार कपल ने बेटी इवारा को जन्म दिया। दोनों ने पिछले साल नवंबर में जानकारी दी थी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं।

Athiya अधिकतर समय पति केएल राहुल के साथ उनकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के दौरान उनके साथ ही रही थीं। प्रेग्नेंसी के आखिरी के महीनों में उन्हें परिवार के साथ देखा गया। आईपीएल के शुरुआती समय में 24 मार्च को एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद के बाद ये ये उनका पहला फादर्स डे था।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Bollywood breakingnews latestnews trendingnews