Bollywood : गोरी गोरी…’मेरा गाना था, भाईसाब खुद गा लिया : अभिजीत

By Anuj Kumar | Updated: May 17, 2025 • 12:20 PM

मुंबई । साल 2004 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म मैं हूं ना के लोकप्रिय गाने ‘गोरी गोरी…’ को लेकर मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। इस किस्से में उन्होंने बताया कि यह गाना पहले उनके लिए तय था, लेकिन बाद में म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने खुद इसे गा लिया।

अभिजीत ने इंटरव्यू में कहा, उस फिल्म में ‘गोरी गोरी’ मेरा गाना था। क्या आप यकीन करेंगे? मैंने और केके ने गाना रिकॉर्ड किया था, लेकिन बाद में देखा कि भाईसाब (अनु मलिक) खुद गा रहे हैं।” उन्होंने अनु मलिक की शैली की नकल करते हुए कहा, “चोरी चोरी… अब ये हो गया। यानी पहले मैंने गाया और फिर बाद में उनकी आवाज़ डाल दी गई।” इसके बाद, अभिजीत ने एक और गाने तुम्हें जो मैंने देखा… का ज़िक्र करते हुए यह इशारा किया कि इस गाने के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उनका कहना था कि यह गाना भी उनके हिस्से में आ सकता था, लेकिन अंत में किसी और ने इसे गाया। उन्होंने यह भी बताया, सेट पर बुला के अचानक गवाया गया। मैंने फटाफट गा दिया। लेकिन अगर मुझे कुछ समय तैयारी के लिए दिया गया होता, तो मैं इससे भी बेहतर परफॉर्म कर सकता था।

अभिजीत ने इस पर जोर दिया कि किसी गाने को परफॉर्म करने के लिए तैयारी से किया गया प्रदर्शन हमेशा अचानक की गई रिकॉर्डिंग से कहीं ज़्यादा असरदार हो सकता है। उन्होंने अनु मलिक के बारे में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “अगर अनु मलिक का बस चले तो वो खुद ही गाना गाएंगे और खुद पर ही फिल्म भी करवा लेंगे। वो इतने क्रेज़ी हैं। मैं ये सब अब कह रहा हूं क्योंकि अब मुझे किसी बात से फर्क नहीं पड़ता।

मैं सेल्फिश हूं, अब मेरा टाइम है।” अभिजीत की इस टिप्पणी में मजाकिया लहजा तो था, लेकिन एक तरह का तंजात्मक अंदाज भी नजर आया, जिसे उन्होंने अपनी बेबाकी से व्यक्त किया। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी दमदार आवाज और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं।

#Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews