सुहाना को कभी खुशी कभी गम के सेट पर लेकर आए थे शाहरूख : काजोल
काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बीच पुरानी दोस्ती है। अपनी अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशंस के दौरान उन्होंने सुहाना का बचपन याद किया। काजोल ने बताया कि सुहाना जब बहुत छोटी थीं तो शाहरुख उन्हें कभी खुशी कभी गम के सेट पर लेकर आए थे। रीसेंटली जब वह सुहाना से मिलीं और साड़ी पहने देखा तो पुरानी यादों में खो गईं।
काजोल ने जब देखी पुरानी तस्वीरें
काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। दोनों के बीच ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छी दोस्ती दिखती है। अपनी फिल्म मां के प्रमोशंस के दौरान Kajol कुछ पुरानी तस्वीरें देख रही थीं तो शाहरुख के बच्चों के बचपन को भी याद किया। टाइम्स नाऊ के एक इंटरव्यू में Kajol पहले अपनी मेहंदी की तस्वीर देखती हैं। इसमें शाहरुख और गौरी भी आए थे। अभिनेत्री बोलती हैं, ‘यह बहुत प्यारी तस्वीर है, ये मेरी मेहंदी है। मुझे याद है इस समय आर्यन और सुहाना बहुत छोटे थे। आर्यन तो छोटा था और सुहाना शायद कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के वक्त पैदा ही हुई थी। मुझे याद है शाहरुख उसको सेट पर लेकर आए थे।’
जब साड़ी में मिली सुहाना
काजोल आगे बताती हैं, ‘शाहरुख सुहाना को सेट पर बस एक घंटे के लिए ही लेकर आए थे लेकिन मुझे वो उस समय से ही याद है। माई गॉड वो बहुत क्यूट थी। वह बहुत क्यूट और सुंदर थी। हाल ही में मैं उससे एक पार्टी में मिली और उसने गोल्डन साड़ी पहन रखी थी। मैं एक मिनट के लिए एकदम से गुजरे वक्त में चली गई।’
- Sanjay Kapoor: 30,000 करोड़ की संपत्ति पर तीखी जंग: करिश्मा के बच्चों vs प्रिया – वकीलों की बहस ने कोर्ट में मचाया बवाल
- Record Price: सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
- Central Zone: दलीप ट्रॉफी फाइनल: सेंट्रल जोन ने साउथ जोन पर बनाई बढ़त
- RPF: आखिरकार आरपीएफ के जाल में फंस ही गया लाखों का सोना चुराने वाला चोर
- SC: सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ने सुरक्षा को लेकर कही बड़ी बात