Bollywood : काजोल ने की सुहाना की तारीफ, कह दी इतनी बड़ी बात

By Kshama Singh | Updated: June 24, 2025 • 11:22 PM

सुहाना को कभी खुशी कभी गम के सेट पर लेकर आए थे शाहरूख : काजोल

काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बीच पुरानी दोस्ती है। अपनी अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशंस के दौरान उन्होंने सुहाना का बचपन याद किया। काजोल ने बताया कि सुहाना जब बहुत छोटी थीं तो शाहरुख उन्हें कभी खुशी कभी गम के सेट पर लेकर आए थे। रीसेंटली जब वह सुहाना से मिलीं और साड़ी पहने देखा तो पुरानी यादों में खो गईं।

काजोल ने जब देखी पुरानी तस्वीरें

काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। दोनों के बीच ऑफस्क्रीन भी काफी अच्छी दोस्ती दिखती है। अपनी फिल्म मां के प्रमोशंस के दौरान Kajol कुछ पुरानी तस्वीरें देख रही थीं तो शाहरुख के बच्चों के बचपन को भी याद किया। टाइम्स नाऊ के एक इंटरव्यू में Kajol पहले अपनी मेहंदी की तस्वीर देखती हैं। इसमें शाहरुख और गौरी भी आए थे। अभिनेत्री बोलती हैं, ‘यह बहुत प्यारी तस्वीर है, ये मेरी मेहंदी है। मुझे याद है इस समय आर्यन और सुहाना बहुत छोटे थे। आर्यन तो छोटा था और सुहाना शायद कभी खुशी कभी गम की शूटिंग के वक्त पैदा ही हुई थी। मुझे याद है शाहरुख उसको सेट पर लेकर आए थे।’

जब साड़ी में मिली सुहाना

काजोल आगे बताती हैं, ‘शाहरुख सुहाना को सेट पर बस एक घंटे के लिए ही लेकर आए थे लेकिन मुझे वो उस समय से ही याद है। माई गॉड वो बहुत क्यूट थी। वह बहुत क्यूट और सुंदर थी। हाल ही में मैं उससे एक पार्टी में मिली और उसने गोल्डन साड़ी पहन रखी थी। मैं एक मिनट के लिए एकदम से गुजरे वक्त में चली गई।’

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Kajol latestnews shahrukh khan Suhana Khan Debut trendingnews