BOLLYWOOD KING शाहरुख खान की पठान 2 की इस देश में होगी शूटिंग!

By Ankit Jaiswal | Updated: May 12, 2025 • 1:37 AM

पठान 2 को लेकर आयी झन्नाटेदार अपडेट

शाहरुख खान की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जो है KING। फिल्म का शूट अबतक शुरू नहीं हुआ है। अबतक कई स्टार्स का फिल्म से नाम जुड़ चुका है, जिसमें दीपिका पादुकोण और अरशद वारसी भी शामिल हैं। ‘किंग’ से सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं। जहां एक ओर किंग है, तो दूसरी ओर पठान 2 पर झन्नाटेदार अपडेट सामने आ गया है। शाहरुख खान के लिए साल 2023 धांसू रहा था, जिसमें ‘पठान’ का भी अहम योगदान रहा। फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा छापे थे। अब अगली पिक्चर पर क्या अपडेट आया?

पठान 2 को शूट करने की हो रही है प्लानिंग

हाल ही में मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी। इससे पता लगा कि यशराज फिल्म्स (YRF) वाले ‘पठान 2’ पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लोकेशन से जुड़ा एक अपडेट भी मिल गया है। कहां शाहरुख खान की पठान 2 को शूट करने की प्लानिंग हो रही है? जानिए।

‘पठान 2’ की शूटिंग कब होगी?

हाल ही में चिली के राष्ट्रपति भारत आए थे। जहां उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद वो मुंबई आए और अपने देश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर कई फिल्ममेकर्स से बात की। रिपोर्ट के मुताबिक, Anshuman Jha ने इसपर खुलकर बात की है। इस दौरान चिली की कल्चरल मंत्री कैरोलिना अरेडोन्डो से भी मुलाकात की गई। ताकि उनके प्रोडक्शन हाउस फर्स्ट रे फिल्म्स के जरिए कल्चरल एक्सचेंज पर बात की जा सके। फिलहाल ‘लकड़बग्घा 3’ की शूटिंग के लिए चर्चा शुरू हो गई है।

‘पठान 2’ की शूटिंग की हो रही चर्चा

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि YRF भी चिली में PATHAAN 2 की शूटिंग करने की प्लानिंग कर रहा है। इसी रिपोर्ट से पता लगा कि चिली के डेलिगेशन YRF स्टूडियो भी गए थे। ऐसे में अगले साल चिली में ‘लकड़बग्घा 3’ और ‘पठान 2’ की शूटिंग की चर्चा हो रही है।

पठान ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

तीन साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान ने पठान से ही वापसी की थी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी लकी चार्म दीपिका पादुकोण भी थीं। वहीं जॉन अब्राहम विलेन बने थे। फिल्म आते ही छा गई, जिसने दुनियाभर से 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। इस पार्ट में शाहरुख खान और दीपिका तो कंफर्म है। देखना होगा कि और कौन-कौन दिखाई देता है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bollywood king breakingnews king khan latestnews pathan pathan 2 shahrukh khan trendingnews