Bollywood : दिलजीत दोसांझ को मिला प्रियंका चोपड़ा का साथ

By Ankit Jaiswal | Updated: June 25, 2025 • 12:45 PM

उस पद को याद करते हुए इमोशनल हो जाते हैं दिलजीत दोसांझ

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इस साल मेट गाला में अपना डेब्यू किया था। सिंगर का लुक इस साल के मेट गाला के सभी लुक में सबसे खास था। यहां तक कि कुछ लोगों के मुताबिक उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अपने इस लुक से टक्कर दी थी। दिलजीत का ये पहला मेट गाला था। वो नर्वस थे। लेकिन ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट ने उन्हें हिम्मत दी। हाल में एक इंटरव्यू में दिलजीत उस पल को याद करते हुए इमोशनल हो गए।

दिलजीत दोसांझ हुए इमोशनल

बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा के प्यार और फ़िक्र भरे बर्ताव ने उन्हें इमोशनल कर दिया। एक्ट्रेस के अलावा वहां मौजूद एक सरदार ने भी उनकी मदद की। वो कहते हैं- ‘जब मैं अपनी टेबल पर गया, तो वहां एक सरदार लड़का भी था। उसने मेरी बहुत मदद की क्योंकि मैं किसी को नहीं जानता था। मैं अकेला था, और मैं लंबे समय से किसी शादी या पार्टी में नहीं गया था। मैं जिस टेबल पर बैठा था, वह उसकी नहीं थी, लेकिन फिर भी वह मेरे पास आया और बोला, ‘पाजी, आपको जो भी चाहिए – चाय, पानी – मैं आपके लिए ला दूंगा।’

प्रियंका चोपड़ा ने जीता दिल

दिलजीत ने आगे प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट को याद करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे खुद आ कर मदद करने की बात कही थी। प्रियंका ने दिलजीत से कहा, ‘दिलजीत, मैं यहीं बैठी हूं। अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत है, तो बस पीसी को फोन करें, और मैं तुरंत वहां पहुंच जाऊंगी।’ सिंगर ने कहा जब आपके अपने लोग आस-पास होते हैं, आपको सपोर्ट करते हैं तो ये खास होता है। प्रियंका के इस बर्ताव ने सिंगर को इमोशनल कर दिया।

विवादों में दिलजीत दोसांझ

बता दें, दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने से लोगों में नाराजगी है। कई सेलेब्स ने उनके इस फैसले को गलत बताया है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Diljit Dosanjh latestnews priyanka chopra trendingnews