इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सोनम कपूर ने फैंस को दी जानकारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में अपने बाल कटवाए हैं और उन्हें डोनेट कर दिया है। एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को इस बारे में बताया। सोनम कपूर ने अपने घने लंबे बालों का क्रेडिट अपने पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) को दिया है। कपूर ने अपने बालों की लंबाई 12 इंच कम करवा दी और बालों को कटवाने के बाद उन्होंने इन्हें दान कर दिया है।
सोनम कपूर ने किया अपने पिता का शुक्रिया
कपूर ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने बाल 12 इंच छोटे करवाने और इन्हें दान कर देने का फैसला किया। शुक्रिया अनिल कपूर इतने अच्छे जीन्स के लिए।’ अनिल कपूर ने अपनी बेटी की इस पोस्ट को लाइक किया है। बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात के लिए ‘खूबसूरत’ फेम एक्ट्रेस की तारीफ की है। कमेंट सेक्शन में एक फॉलोअर ने लिखा- सोनम तुम्हारा नया हेयर कट तुम्हारी ही तरह खूबसूरत लग रहा है।
डिलीवरी के बाद से गायब हैं सोनम कपूर
वहीं दूसरी फॉलोअर ने लिखा- आप लोगों को हेयर गोल्स दे रही हो। बता दें कि कपूर साल 2018 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। अगस्त 2022 में उन्होंने अपने बेटे वायु को जन्म दिया और इसके बाद उन्होंने सिनेमा जगत से ब्रेक ले लिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो कपूर आखिरी बार फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आई थीं जो कि साल 2023 में रिलीज हुई थी। सोनम ने फैंस से वादा किया था कि वह जल्द ही ओटीटी प्रोजेक्ट के जरिए वापसी करेंगी।
सोनम कपूर के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मां बनने के बाद फिर से कैमरे के सामने वापसी को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। मुझे अपना काम बहुत पसंद है और अपने प्रोफेशन के जरिए कई दिलचस्प किरदारों को जीना मुझे अच्छा लगता है। लोगों के किरदार मुझे बहुत आकर्षित करते हैं और मैं अलग-अलग तरह के रोल करना पसंद करती हूं। मुझे अपने अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है।’ कपूर के अगले प्रोजेक्ट के बारे में हालांकि अभी तक कुछ रिवील नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह कोई बड़ा प्रोजेक्ट होगा।
- International : एयरपोर्ट पर गजरे के साथ पकड़ी गईं नव्या नायर
- Weather : पाकिस्तान में भी बाढ़, 56 लोगों की मौत, चार करोड़ लोग प्रभावित
- Protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़की बगावत
- SCR: जीएम का रेलवे यार्डों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने पर ज़ोर
- USA : बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स नए रिश्ते को लेकर सुर्खियों में