BRICS : देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी धमकी

By Surekha Bhosle | Updated: July 7, 2025 • 12:56 PM

क्या भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर पड़ेगा असर?

डोनाल्ड ट्रंप की तीखी चेतावनी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने (BRICS) देशों को लेकर एक सख्त बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगर BRICS राष्ट्र अमेरिका के खिलाफ आर्थिक या कूटनीतिक मोर्चा बनाते हैं, तो अमेरिका जवाबी कार्रवाई करेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी के खिलाफ नीति का सर्मथन करने वाले ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है. भारत भी ब्रिक्स का सदस्य है. क्या ट्रंप के इस फैसले के चलते भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड वार्ता रुक जाएगी? आइए समझते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने 9 जुलाई को टैरिफ पॉज की डेडलाइन से पहले BRICS देशों को बड़ी चेतावनी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर कहा कि जो भी ब्रिक्स देश अमेरिका के खिलाफ नीति का समर्थन करेंगे उन पर हम अतिरिक्त 10 प्रतिशत का टैरिफ लगा देंगे।

ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि क्या इस धमकी का असर भारत पर पड़ेगा. भारत और अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील रुक जाएगी? क्योंकि भारत भी ब्रिक्स का सदस्य है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एकाएक अपने फैसले से दुनिया को चौंकाने की वजह से इन दिनों ज्यादा चर्चा में रहते हैं. उन्होंने सत्ता में आने के बाद से ही एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए जिनका असर ग्लोबल इकोनॉमी पर देखने को मिला।

उन्होंने 2 अप्रैल 2025 को पूरी दुनिया को पहले टैरिफ की जद में झोक दिया. हालांकि, बाद में भारत सहित कई अन्य देशों को 9 जुलाई तक डील करने की मोहलत दी।

भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील को लेकर चर्चाएं भी चल रही हैं. लेकिन सोमवार की सुबह ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिर से एक बार वॉर छेड़ दिया उन्होंने ब्रिक्स देशों पर अमेरिका के खिलाफ नीति का समर्थन करने पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इस फैसले का असर इंडिया और यूएस ट्रेड डील पर देखने को भी मिल सकता है।

ट्रंप ने क्या कहा

सोमवार की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुआ कहा कि जो भी ब्रिक्स के देश अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ जुड़ेगा, उसका समर्थन करेगा। उसे 10% का अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। उन्होंने कहा कि इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील

अमेरिका और भारत के बीच मिनी ट्रेड डील अपने अंतिम चरणों में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले 24-30 घंटों में इस पर फैसला होने की उम्मीद है. हालांकि ट्रेड डील से पहले ही ट्रंप ने फिर से एक बार ब्रिक्स देशों को टैरिफ की धमकी दी है। फिलहाल डील कब साइन होगी और किस पैमाने पर होगी इस पर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।

Read Also: International : मुनीर के साथ लंच करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #BRICS #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi Donald Trump latestnews