ICC Test Rankings: ब्रूक बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज

By Kshama Singh | Updated: July 9, 2025 • 4:43 PM

शुभमन गिल और वियान मुल्डर को भी बड़ा फायदा

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) जारी की है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने अपने हमवतन खिलाड़ी जो रूट की बादशाहत खत्म कर दी है। इसी कड़ी में ब्रूक टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को भी बड़ा फायदा हुआ है। दरअसल, मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में टीम इंडिया (Team India) ने 336 रन से जीता भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद टेस्ट रैंकिंग में बड़े फेरबदल हुए हैं। हैरी ब्रूक ने एजबेस्टन में 158 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर एक बार फिर बादशाहत हासिल की।

किसको हुआ कितना फायदा?

जो रूट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और वह ब्रूक से 18 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। इस पारी के बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने आईसीसी बैटर्स रैंकिंग में 15 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 16 स्थान की छलांग लगाई और अब 10वें स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाकर 34 स्थान की छलांग लगाकर अब 22वें स्थान पर आ गए हैं।

ब्रायन लारा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का था मौका

बता दें कि, साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए वियान मुल्डर ने 626/5 पर पारी घोषित कर दी थी और उनके पास ब्रायन लारा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। वहीं 367 रन की पारी खेलने के बाद वह ऑलराउंडर रैंकिंग में 12 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो, जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन मैच में नहीं खेला, लेकिन फिर भी उनकी नंबर 1 की पोजिशन कायम है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज 6 स्थान ऊपर चढ़कर अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ और अलजारी जोसेफ ने भी 6-6 स्थान की छलांग लगाई है और अब क्रमश: 29वें और 31वें स्थान पर हैं।

हैरी ब्रूक की भूमिका क्या है?

हैरी ब्रूक 88 नंबर क्यों पहनता है?

हैरी का पसंदीदा नंबर है 88- जिसे बिंगो शब्द के कारण चुना गया है – जबकि सौ से अधिक बच्चे अक्सर जूनियर सत्र के लिए आउटफील्ड में भीड़ लगाते हैं। हैरी, जो फरवरी 1999 में पैदा हुआ था, कभी इन उत्साही बच्चों में से एक था।

Read More : UP: छांगुर बाबा के खिलाफ ऐक्शन पर आजमगढ़ में बोले सीएम योगी

#Breaking News in Hindi breakingnews Brook cricket ICC test ranking latestnews Shubhman gill Sports team india