Mp : बुरहानपुर के दंपत्ति ने बना डाला हूबहु ताजमहल, वीडियो वायरल

By Anuj Kumar | Updated: June 15, 2025 • 12:30 PM

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का एक बुजुर्ग कपल उन ज्यादातर लोगों में शामिल है, जो ताजमहल को शहंशाह का दिखावा नहीं बल्कि मोहब्बत की निशानी मानते हैं। इस जोड़े ने अपनी मोहब्बत की निशानी को सदियों तक जिंदा रखने के लिए अपना खुद का ताजमहल बना डाला। इस जोड़े का अपने ताजमहल जैसे घर के चारों तरफ का दौरा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है।

हाईलाइटस

वायरल वीडियो में लोग कपल की खूब तारीफ भी कर रहे हैं

वायरल वीडियो में लोग कपल की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। बुरहानपुर के रहने वाले आनंद प्रकाश चौकसे और उनकी पत्नी अंजलि ने यह घर बनाया है। यहां एक स्कूल के अंदर संगमरमर से बना यह घर 4 बीएचके है। इस घर को ताजमहल की छोटी प्रति के रूप में बनाया गया है। इंस्टाग्राम और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो को प्रियम सारस्वत नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

वायरल पोस्ट में सारस्वत कपल से पूछ रहे हैं कि क्या ताजमहल जैसा दिखने वाल घर वाकई उनका है, तो दंपति जवाब देते हुए कहते हैं कि हां, यह घर उन्हीं का है, जिसे ताजमहल की छोटी प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है। इस दौरान वो ताजमहल जैसे बने अपने घर के बारे में प्रियम सारस्वत से बताते हैं।

इसे मकराना संगमरमर से बनाया गया है।

बुरहानपुर के कपल ने ताजमहल जैसे दिखने वाले घर के बारे में बताया कि इसे मकराना संगमरमर से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ताजमहल की मीटर की माप को इस घर में फीट में बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घर ताजमहल के मुकाबले तीन गुना छोटा है।

प्यार की निशानी के रूप में बनाया गया यह घर संगमरमर की गुंबदों, नक्काशीदार खंभों और मेहराबदार दरवाजों के साथ पहले से बने हुए एक स्कूल के अंदर बनाया गया है। इस वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Read more : Jammu : 4 दिवसीय दौरे पर वित्त मंत्री सीतारमण

Mp : आसमानी बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, जनजीवन अस्त व्यस्त

Amarnath Yatra : यात्रियों को हर मोड़ पर मिलेगा बीएसएनएल का साथ, लगाए 67 टावर

Punjab : कमल कौर के साथ हुआ था दुष्कर्म?

Ludhiyana : लड़की की जिंदगी बन गई नरक, आपबीती सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews