Adani Power: अडानी पावर को 800 मेगावाट का प्रोजेक्ट

By Dhanarekha | Updated: September 1, 2025 • 10:57 AM

मध्य प्रदेश में बनेगा बड़ा पावर प्लांट

नई दिल्ली: गौतम अडानी(Gautam Adani) की कंपनी अडानी पावर(Adani Power) के शेयरों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। मार्केट खुलते ही बीएसई(BSE) पर कंपनी का शेयर 2% बढ़कर 614.80 रुपये पर पहुंच गया। यह बढ़त इसलिए आई क्योंकि अडानी पावर को मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में 800 मेगावाट का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनाने का बड़ा ठेका मिला है। इस पर करीब 10,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा

लेटर ऑफ अवॉर्ड से बढ़ी रफ्तार

मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने अडानी पावर(Adani Power) को यह प्रोजेक्ट सौंपा है। कंपनी ने 5.838 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली आपूर्ति की सबसे कम बोली लगाई थी। समझौते के तहत अडानी पावर(Adani Power) राज्य की बिजली वितरण कंपनी को बिजली उपलब्ध कराएगी।

यह प्लांट अनूपपुर जिले में बनेगा और DBFOO मॉडल पर आधारित होगा, जिसका अर्थ है कि कंपनी इसे डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन खुद करेगी। तय योजना के अनुसार यह प्रोजेक्ट लगभग 54 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

उद्योग और शहरों को मिलेगी ऊर्जा

यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा किया जाना है। प्रदेश में उद्योग और शहरीकरण तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में बिजली की खपत भी बढ़ रही है।
सरकार ने इस पावर प्रोजेक्ट के लिए कोयला SHAKTI पॉलिसी के तहत उपलब्ध कराया है, जिससे ईंधन की कोई कमी नहीं होगी। कंपनी का कहना है कि यह यूनिट न केवल राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी बल्कि लंबे समय तक आर्थिक विकास के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे को भी मजबूत बनाएगी।

अडानी पावर का शेयर क्यों बढ़ा?

कंपनी को मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट मिला है। इसी कारण निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयरों में तेजी आई।

इस नए प्रोजेक्ट से राज्य को क्या फायदा होगा?

राज्य में उद्योगों और शहरों की बढ़ती बिजली की मांग पूरी होगी। साथ ही इससे विकास के लिए आवश्यक ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

प्रोजेक्ट कब तक पूरा होने की उम्मीद है?

अडानी पावर का कहना है कि अनूपपुर जिले में बनने वाला यह 800 मेगावाट का प्लांट लगभग 54 महीनों के भीतर तैयार हो जाएगा।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #Adani #AdaniPower #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianEnergy #MadhyaPradesh #PowerProject #ThermalPowerPlant