Bihar: बिहार को मिलेगी विकास की सौगात

By Dhanarekha | Updated: August 21, 2025 • 9:56 PM

रेलवे, सड़क और पुल का होगा उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) 22 अगस्त को बिहार(Bihar) के दौरे पर आ रहे हैं। गया में आयोजित कार्यक्रम में वे लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें रेलवे, सड़क, उच्च शिक्षा और ऊर्जा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा वे दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें से एक दिल्ली-गया रूट पर और दूसरी बिहार(Bihar)-झारखंड(Jharkhand) के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में पटना और बेगूसराय जिलों का भी भ्रमण करेंगे

औंटा-सिमरिया पुल और व्यापारिक लाभ

बेगूसराय में गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया छह-लेन पुल का उद्घाटन होगा। यह पुल लंबे समय से प्रतीक्षित था और इसे बनाने में 1,870 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए। पुल मोकामा और बेगूसराय के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। इससे भारी वाहनों को अब 100 किलोमीटर से ज्यादा का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा।

नया पुल ट्रैफिक जाम को काफी कम करेगा। उत्तरी बिहार(Bihar) के बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया और अररिया जिलों से दक्षिण बिहार के शेखपुरा, नवादा और लखीसराय जिलों तथा पटना तक यात्रा का समय भी घटेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना से क्षेत्रीय व्यापार और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

रेलवे परियोजनाएं और पावर प्लांट

पीएम मोदी गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। साथ ही वे वैशाली से कोडरमा तक बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन की भी शुरुआत करेंगे, जिससे पर्यटन को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री बक्सर थर्मल पावर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट 660×1 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा और इसे बनाने में 6,880 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके साथ ही वे बख्तियारपुर-मोकामा सेक्शन को चार लेन के रूप में जनता को समर्पित करेंगे।

स्वास्थ्य, पर्यावरण और आवास योजनाएं

मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन होगा। इसके अलावा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क शुरू किए जाएंगे। दाउदनगर, जहानाबाद, जमुई, औरंगाबाद और बोधगया में जल आपूर्ति व सीवरेज से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 12,000 लाभार्थियों को और पीएमएवाई-शहरी के तहत 4,260 लोगों को नए घरों की सौगात मिलेगी। इन योजनाओं से हजारों परिवारों का जीवन बेहतर बनने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी किन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे?

वे रेलवे, सड़क, पुल, थर्मल पावर प्लांट, अस्पताल और सीवरेज से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

औंटा-सिमरिया पुल से क्या लाभ होगा?

यह पुल मोकामा और बेगूसराय के बीच बेहतर कनेक्टिविटी देगा। भारी वाहनों को लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और उत्तर तथा दक्षिण बिहार(Bihar) के बीच यात्रा समय घट जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना से कितने लोग लाभान्वित होंगे?

पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत 12,000 और पीएमएवाई-शहरी के तहत 4,260 लोगों को नए घर मिलेंगे। इस योजना से हजारों परिवारों को स्थायी आवास उपलब्ध होगा।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #Bihar #BiharDevelopment #DevelopmentProjects #Google News in Hindi #Hindi News Paper #InfraDevelopment #NitishKumar #pmmodi #ViksitBihar