Latest News : सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट

By Surekha Bhosle | Updated: November 18, 2025 • 10:40 AM

सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा

निफ्टी में भी कमजोरी

18 नवंबर को गिरावट है। सेंसेक्स 200 (sensex) अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 84,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 25,950 पर कारोबार कर रहा है। आज फाइनेंस, IT और मेटल शेयर्स में गिरावट है।

फिजिक्सवाला का शेयर 33% प्रीमियम पर लिस्ट फिजिक्सवाला का शेयर 33% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। NSE पर ये 145 रुपए और (BSE) पर 143.10 रुपए पर लिस्ट हुआ। फिजिक्सवाला के शेयर का इश्यू प्राइस 109 रुपए था

बाजारों में गिरावट

अन्य पढ़ें: बिटकॉइन फिर डगमगाई महीने भर में बड़ी गिरावट

विदेशी vs घरेलू निवेशक

17 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹771 करोड़ और घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹1,200 करोड़ के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹13,210 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs ने ₹42,817 करोड़ के शेयर खरीदे।

19 नवंबर से ओपन होगा एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO 19 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू ₹500 करोड़ का है, जिसमें 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू ₹180 करोड़ का है। साथ ही, 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹320 करोड़ का होगा। प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर रखा गया है।

सेंसेक्स और निफ्टी में क्या अंतर है?

सेंसेक्स और निफ्टी शेयर बाजार के सूचकांक हैं। सेंसेक्स, ‘स्टॉक एक्सचेंज सेंसिटिव इंडेक्स’ का संक्षिप्त रूप है, जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का शेयर बाजार सूचकांक है। दूसरी ओर, निफ्टी, जिसका अर्थ है ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी’, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdate #Nifty50 #Sensex #StockMarket