अप्रैल में कोर सेक्टर की ग्रोथ 0.5% पर, अर्थव्यवस्था को झटका

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 10:43 AM

Cement Sector: अप्रैल 2025 में हिन्दुस्थान के आठ कोर सेक्टर की ग्रोथ में बड़ी गिरावट प्रविष्ट की गई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में कोर सेक्टर की ग्रोथ महज 0.5 प्रतिशत रही, जो मार्च में 4.6 प्रतिशत और पिछले वर्ष अप्रैल में 6.9 प्रतिशत थी। यह गिरावट बीते आठ महीनों में सबसे निचले स्तर की है।

कोर सेक्टर में समिलित सेक्टर

Cement Sector: हिन्दुस्थान के कोर सेक्टर में निम्नलिखित आठ उद्योग समिलित होते हैं:

इनका इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) में लगभग 41 प्रतिशत का योगदान होता है, इसलिए इसमें आई गिरावट देश की औद्योगिक गतिविधियों को सीधे प्रभावित करती है।

सेक्टरवार प्रदर्शन की स्थिति

सीमेंट और स्टील सेक्टर

ऊर्जा और गैस सेक्टर

कोयला और कच्चा तेल

रिफाइनरी और फर्टिलाइजर

IIP पर पड़ेगा प्रभाव

विशेषज्ञों का मानना है कि कोर सेक्टर के इस कमजोर प्रदर्शन का प्रभाव सीधे तौर पर आईआईपी (Index of Industrial Production) पर पड़ेगा, जिसका डेटा महीने के अंत तक जारी किया जाएगा।

अन्य पढ़ेंMOVIE: सनी देओल की ‘जाट’ ने पार किए 90 करोड़, रफ्तार जारी
अन्य पढ़ेंViral Video: नील नितिन ने अनुष्का संग वायरल वीडियो पर दी सफाई

# Paper Hindi News #April2025 #Cement #Coal #CoreSector #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IIPData #IndianEconomy #IndustrialGrowth #NaturalGas #Steel