Latest News : सोने-चांदी की चमक बढ़ी

By Surekha Bhosle | Updated: November 11, 2025 • 5:01 PM

सोना ₹2,341 उछलकर ₹1.24 लाख प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा

चांदी में भी जबरदस्त तेजी

सोने-चांदी के दाम में आज यानी 11 नवंबर को बढ़त है। ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 1,706 रुपए बढ़कर 1,24,147 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत 1,22,441 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। सिर्फ 2 कारोबारी दिनों में ही ये 4,047 रुपए बढ़ चुका है। बीते शुक्रवार को ये 1,20,100 रुपए पर था।

वहीं, चांदी 2,695 रुपए बढ़कर 1,54,338 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,51,643 प्रति किलोग्राम थी। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपए और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था

अन्य पढ़ें: लगातार तीसरे हफ्ते गिरा सोने का दाम

IBJA की सोने की कीमतों में (3% GST), मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं।

इस साल सोना ₹47,985 और चांदी ₹68,321 महंगी हुई

फिर 1.25 लाख तक जा सकता है सोना

एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि शादियों का सीजन चालू हो चुका है इससे सोने को सपोर्ट मिलेगा। इससे आने वाले दिनों में इसकी कीमत फिर एक बार 1.25 लाख रुपए तक जा सकती है।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।

सोना चांदी कौन सी धातु है?

सोना, चाँदी, प्लैटिनम और पैलेडियम कीमती धातुएँ हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #CommodityMarket #GoldPrices #HindiNews #InvestmentTrends #LatestNews #SilverRates