Stock Market: इजराइल-ईरान संघर्ष से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट

By Surekha Bhosle | Updated: June 13, 2025 • 12:05 PM

700 अंक गिरा सेंसेक्स: 81,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 200 अंक फिसला

इजराइल के ईरान पर हमले के बाद आज यानी 13 जून को शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स 700 अंक या 0.80% गिरकर 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 200 अंक या 0.80% की गिरावट है। ये 24,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सभी में गिरावट है। बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, ऑटो और IT शेयर ज्यादा गिरे हैं। कल के एअर इंडिया के विमान के क्रैश होने के बाद एयरलाइन कंपनियों के शेयर भी टूटे हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का शेयर 4% नीचे है। स्पाइसजेट करीब 3% टूटा है। वहीं एअर इंडिया को ऑपरेट करने वाले टाटा ग्रुप के सभी शेयर नीचे हैं।

बाजार में गिरावट के 2 बड़े कारण

एशियाई बाजारों में भी गिरावट

मार्केट से जुड़े अन्य अहम अपडेट्स:

1. ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ

2. ब्रेंट क्रूड 10% से ज्यादा चढ़कर 78 डॉलर/बैरल पहुंचा

कल भी 823 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार

Read more: Stock Market सपाट बंद, Sensex 82,392 पर टिका

#Stock Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार