Israel‑Iran Conflict: डिफेंस स्टॉक्स में 8% तक तेजी

By digital | Updated: June 13, 2025 • 4:30 PM

Israel‑Iran Conflict इजरायल-ईरान हमलों का असर, डिफेंस स्टॉक्स में 8% तक की छलांग इजरायल ने शुरू किया सैन्य अभियान

इस्राइल (Israel‑Iran Conflict) ने 13 जून 2025 को “Operation Rising Lion” नामक अभियान के तहत ईरान के न्यूक्लियर और सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसके दौरान तेज विस्फोट हुए और कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, वैज्ञानिकों की मौत हुई, जिसके प्रभाव से मध्य पूर्व में तनाव उत्पन्न हो गया ।

भारत में डिफेंस स्टॉक्स में तेजी क्यों?

Israel‑Iran Conflict: डिफेंस स्टॉक्स में 8% तक तेजी

मार्केट पर ग्लोबल प्रतिक्रियाएं

Israel‑Iran Conflict: डिफेंस स्टॉक्स में 8% तक तेजी

विश्लेषकों का दृष्टिकोण

Israel‑Iran Conflict के चलते वैश्विक अनिश्चितता बढ़ने से भारत में डिफेंस स्टॉक्स निवेशकों की पसंद बन गए हैं—Ideaforge और HAL में 8% तक उछाल, तथा अन्य PSUs में 3–5% की तेजी। वहीं, ऊर्जा व वित्तीय सेक्टर दबाव में है, जिससे बाजार में समग्र संतुलन देखा जा रहा है

#AviationAlert #BharatDynamics #DefenceStocks #DefenseSector #GeopoliticalTension #GlobalRisk #HAL #IdeaForge #IndiaMarkets #InvestorAlert #IranAttack #IsraelIranConflict #MarketUpdate #MilitarySpending #StockRally