Indian Economy Growth: भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

By digital | Updated: June 10, 2025 • 12:51 PM

Modi Government Achievements: मोदी सरकार के 11 सालों के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था में अद्भुत उछाल आया है। साल 2014 में दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला भारत अब IMF के मुताबिक चौथे पायदान पर पहुंच चुका है। यह उपलब्धि तेज़ आर्थिक सुधार, निवेश को बढ़ावा और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की नीति का परिणाम है।

स्टार्टअप और मुद्रा योजना से युवाओं को सहारा

मोदी सरकार के कार्यकाल में 1.6 लाख स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिला है। इसके अलावा मुद्रा योजना के तहत 52.5 करोड़ से अधिक लोन वितरित किए गए हैं। इससे युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में बढ़ावा मिला और भारत में उद्यमिता की एक नई लहर आरंभ हुई।

स्किल डेवलपमेंट और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम

सरकार ने कौशल विकास मिशन के तहत 1.6 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया। इससे उन्हें विभिन्न उद्योगों में रोजगार के मौका मिले।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

Modi Government Achievements: भारत ने रक्षा प्रदेश में ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों का निर्यात आरंभ किया और रक्षा निर्यात 33 गुना तक बढ़ गया। इससे देश को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली।

मेक इन इंडिया और मैन्युफैक्चरिंग हब की दिशा में भारत

भारत को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में सरकार ने कई उद्योग नीतियां लागू कीं। इससे देश में बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश आया और लाखों नई नौकरियों का सृजन हुआ।

स्पेस से लेकर सड़क तक बुनियादी ढांचे का विस्तार

भारत चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला पहला देश बना। स्पेस इकोनॉमी को निजी प्रदेश के लिए खोला गया।

इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेज़ी से काम
सस्ती उड़ान योजना से लाखों को लाभ

UDAN योजना के तहत 1.51 लाख यात्रियों ने किफायती हवाई सेवा का लाभ उठाया। इससे देश के ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा गया।

अन्य पढ़ें: CBI: अमरोहा में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारी
अन्य पढ़ें: Cable Industry Crisis: डिजिटल युग में केबल संकट

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianEconomy #InfrastructureIndia #MakeInIndia #ModiGovernment #StartupIndia