Business: एयरपोर्ट लाउंज में अब बिना रोकटोक एंट्री

By Surekha Bhosle | Updated: July 3, 2025 • 4:58 PM

अडानी ग्रुप की नई पहल से यात्रियों को बड़ी राहत

अडानी एयरपोर्ट्स (airport) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे अब यात्री सीधे उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री पा सकेंगे. अडानी (Adani) एयरपोर्ट्स ने यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है, जिससे अब आप उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म से सीधे एयरपोर्ट लाउंज में बिना किसी बिचौलिए के एंट्री ले सकते हैं।

हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपको एयरपोर्ट airport लाउंज में घुसने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं. अडानी समूह ने यात्रियों को ऐसा तोहफा दिया है, जिससे उनकी यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। अब आप सीधे लाउंज में एंट्री मार सकते हैं, बिना किसी थर्ड पार्टी के चक्कर में पड़े. अडानी एयरपोर्ट्स के बॉस अरुण बंसल ने इसकी पूरी जानकारी लिंक्डइन पर साझा की है।

बिना बिचौलियों के लाउंज में सीधा एक्सेस

अडानी एयरपोर्ट्स airport ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए यात्रियों को लाउंज में डायरेक्ट एंट्री देने का ऐलान किया है। यानी अब आपको लाउंज की सुविधाओं के लिए किसी और कंपनी या सर्विस प्रोवाइडर की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। लाउंज की सर्विस लेने के लिएबस अडानी के प्लेटफॉर्म पर जाइए और सीधे लाउंज का मज़ा लीजिए. अडानी एयरपोर्ट्स के CEO अरुण बंसल ने बताया, हमने कई लाउंज ऑपरेटर्स से पार्टनरशिप की है, जिससे हमारे प्लेटफॉर्म से यात्रियों को बिना किसी रुकावट के एंट्री मिल सके। अब न कोई बिचौलिया होगा, न कोई परेशानी सिर्फ सीधी, आसान और स्मूद एंट्री. ये सुविधा अभी अडानी ग्रुप द्वारा संचालित 7 एयरपोर्ट्स पर मिलेगी मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, गुवाहाटी, जयपुर और तिरुवनंतपुरम. साथ ही नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम भी तेजी से चल रहा है।

डिजिटल इनोवेशन में भारत का दम

अरुण बंसल ने ये भी बताया कि भारत आज डिजिटल इनोवेशन में दुनिया में सबसे आगे है। उन्होंने यूपीआई का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह यूपीआई ने फिनटेक की दुनिया में बिचौलियों को हटाकर एक अरब भारतीयों की जिंदगी को आसान बनाया, उसी तर्ज पर अब अडानी एयरपोर्ट्स भी डिजिटल क्रांति ला रहा है. “हमारी डिजिटल लैब टीम इस इनोवेशन को लीड कर रही है. हम चाहते हैं कि यात्रियों को बेस्ट और हाई-टेक अनुभव मिले,” बंसल ने कहा. ये कदम न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि भारत के डिजिटल नेतृत्व को भी और मजबूत करेगा।

लाउंज एरिया का मतलब क्या है?

अब जरा समझते हैं कि ये लाउंज एरिया होता क्या है। बड़े-बड़े एयरपोर्ट्स पर लाउंज वो खास जगह होती है, जहां यात्री सामान्य वेटिंग एरिया से कहीं ज्यादा आराम और सुविधाएं पाते हैं. यहां आपको मिलती हैं कम्फर्टेबल सीट्स, फ्री खाना-पीना, हाई-स्पीड वाई-फाई, चार्जिंग स्टेशन, न्यूजपेपर्स, और यहाँ तक कि मीटिंग रूम भी. लेकिन अभी तक लाउंज में एंट्री के लिए यात्रियों को क्रेडिट कार्ड या किसी खास सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती थी. अब अडानी के इस नए सिस्टम से ये प्रोसेस और आसान हो गया है।

यात्रियों की जिंदगी होगी और आसान

अडानी का ये कदम यात्रियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं। अब न तो आपको लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, न ही किसी थर्ड पार्टी पर निर्भर रहना होगा. बस अडानी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाएं, और लाउंज की लग्जरी सुविधाओं का मजा लें. ये बदलाव खासकर उन यात्रियों के लिए गेम-चेंजर है, जो बार-बार हवाई यात्रा करते हैं और लाउंज की सुविधाओं को पसंद करते हैं. अडानी समूह का कहना है कि ये सिर्फ शुरुआत है और आगे भी वो ऐसे इनोवेशन लाते रहेंगे, जो यात्रियों की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।

Read Also: Gautam Adani Birthday: कैसे बनी अडानी ग्रुप की नींव?