नए ग्राहकों को सस्ता मिलेगा कर्ज
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की तरफ से ब्याज दरों में भारी कटौती के कुछ ही घंटों बाद, सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शुक्रवार को अपने कर्ज की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50% की कटौती की घोषणा की है। इससे पीएनबी के मौजूदा और नए ग्राहकों को कर्ज सस्ता मिलेगा और ईएमआई में राहत मिलेगी।
अब कर्ज होगा सस्ता, मतलब ईएमआई अब होगी और भी किफायती
पीएनबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हमारे ग्राहकों के लिए खुशखबरी! ईएमआई अब होगी और भी किफायती। आरबीआई की रेपो रेट में कटौती (6% से घटकर 5.5%) के बाद, पीएनबी ने भी अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, जो 9 जून 2025 से लागू होगी।’
बैंक का होम लोन 7.45% सालाना की दर से शुरू होगा
इस कटौती के बाद बैंक का होम लोन 7.45% सालाना की दर से शुरू होगा, जबकि वाहन ऋण की दरें 7.80% से शुरू होंगी। इससे पहले दिन में, आरबीआई ने महंगाई और आर्थिक सुस्ती को ध्यान में रखते हुए, नीतिगत ब्याज दरों (रेपो रेट) में उम्मीद से ज्यादा 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। साथ ही, बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेशियो (सीआरआर) में भी 1% की कटौती की, जिससे बैंकों के पास ₹2.5 लाख करोड़ की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध हो गई है।
5-1 से रेपो रेट को घटाकर 5.5% करने का लिया निर्णय
आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5-1 से रेपो रेट को घटाकर 5.5% करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही, अब तक 2025 में कुल 1% (100 बेसिस प्वाइंट) की कटौती हो चुकी है – फरवरी और अप्रैल में भी आरबीआई ने 25-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।
- News Hindi : बतुकम्मा गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सीएम ने मंत्री जुपल्ली की सराहना की
- News Hindi : अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को बड़ा झटका, पुलिस ने पकड़ा 6 करोड़ रुपए का गांजा
- News Hindi : नए पुलिस आयुक्त की चेतावनी, नशीले पदार्थो के कारोबारियों की खैर नहीं
- Breaking News: India: भारत vs श्रीलंका विमेंस वर्ल्ड कप
- Breaking News: Silver: चांदी का महा-रिटर्न