Stock Market: सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 81,633 पर बंद

By Surekha Bhosle | Updated: May 29, 2025 • 4:38 PM

निफ्टी में 81 अंक की तेजी, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा 2.5% चढ़े; IT, मेटल, रियल्टी में ज्यादा खरीदारी

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 29 मई को सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 81,633 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 81 अंक की तेजी रही, ये 24,834 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 321 के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट रही। इंडसइंड बैंक और सनफार्मा के शेयर 2.5% ऊपर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, ITC और बजाज फिनसर्व में मामूली गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में तेजी और 13 में गिरावट रही। NSE के IT, मेटल, ऑटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में 1.2% की तेजी रही। वहीं, FMCG और बैंकिंग शेयर्स नीचे बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट में तेजी रही

28 मई को घरेलू निवेशकों ने 1,746 करोड़ के शेयर खरीदे

स्टील ट्यूब्स और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड के IPO में निवेश करने का आज दूसरा दिन है। BSE के डेटा के मुताबिक, 28 मई को शाम तक कंपनी का IPO 3 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ।

आज यानी 29 मई के डेटा के मुताबिक, इन्वेस्टर कैटेगरी में नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने अपने लिए रिजर्व कैटेगरी का 5.31 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है। इसके बाद रिटेल निवेशकों ने 2.99 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 1.42 गुना बोली लगाई।

Read more: Indian Stock Market: शेयर बाजार में वापसी, आईपीओ की रफ्तार तेज

#Stock Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार