Latest News : सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद

By Surekha Bhosle | Updated: November 7, 2025 • 4:31 PM

शुक्रवार, 7 नवंबर को सेंसेक्स (sensex) 95 गिरकर 83,216 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 17 अंक की गिरावट रही, ये 25,492 के स्तर पर बंद हुआ। आज बाजार में 600 अंक तक गिरावट थी।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर्स गिरकर बंद हुए। एयरटेल के शेयर में 4.4% की गिरावट रही। टेक महिंद्रा, ट्रेंट और रिलायंस भी नीचे बंद हुए। बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।

निफ्टी के 50 में से 30 शेयर्स में तेजी रही। मेटल, बैंकिग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी रही। वहीं, (FMCG, IT), मीडिया और फार्मा गिरकर बंद हुए

मार्केट में गिरावट

अन्य पढ़ें:  रूस से कच्चे तेल का आयात घटाने की तैयारी

ग्रो के आईपीओ में निवेश का आखिरी दिन

स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का IPO आज 7 नवंबर को क्लोज हो रहा है। कंपनी इस IPO 6632.30 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें 1,060 करोड़ रुपए के 10.6 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 5,572.30 करोड़ रुपए के 55.72 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल रहेंगे।

कितने अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स?

ये गिरावट अंत कर जारी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 519 अंक टूटकर बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 165 अंक फिसलकर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स कैसे काम करता है?

गणना कैसे की जाती है? सेंसेक्स की गणना सूचकांक में शीर्ष 30 शेयरों के समापन मूल्यों के योग को उनके संबंधित भारांक से गुणा करके की जाती है। भारांक प्रत्येक शेयर के मुक्त-फ्लोट बाजार पूंजीकरण पर आधारित होते हैं, इस मान को आधार बाजार पूंजीकरण से विभाजित करके, सूचकांक के आधार मूल्य से गुणा किया जाता है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdate #Nifty #Sensex #StockMarket