Latest News : सेंसेक्स 314 अंक नीचे, निफ्टी 70 अंक फिसला

By Surekha Bhosle | Updated: November 25, 2025 • 4:49 PM

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 25 नवंबर को (sensex) सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 84,587 पर बंद हुआ। निफ्टी में 75 अंक की गिरावट रही, ये 25,885 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में 23 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 33 शेयर्स नीचे बंद हुए। आज रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही। जबकि (IT, FMCG) और मीडिया सेक्टर गिरकर बंद हुए।

आज के बाजार की स्थिति के चार संभावित कारण हैं…

अन्य पढ़ें:  Trump: भारत के निर्यात ने लिखी नई कहानी

सेंसेक्स में कितने शेयर हैं?सेंसेक्स में 30 शेयर शामिल हैं, जिन्हें तरलता, बाज़ार पूंजीकरण और उद्योग प्रतिनिधित्व के आधार पर चुना गया है। ये शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा सक्रिय रूप से कारोबार किए जाने वाले शेयरों में से हैं।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdate #SensexNifty #StockMarket