Latest News : सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट

By Surekha Bhosle | Updated: November 4, 2025 • 10:39 AM

बाजार में शुरुआती घंटे में उतार-चढ़ाव

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को कमजोरी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 अंकों से अधिक गिरकर 83,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई निफ्टी 70 अंक फिसलकर 25,350 के आसपास देखा गया।

शेयर बाजार में आज यानी 4 नवंबर को गिरावट है। (sensex 200) सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 83,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 70 अंक की गिरावट है। ये 25,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी है। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और रियल्टी शेयर्स में खरीदारी है। वहीं आज से ब्रोकरेज ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो का IPO ओपन हुआ है।

अन्य पढ़ें:  वोडाफोन-आइडिया (Vi) में ₹50,000 Cr. का अमेरिकी निवेश

ग्लोबल मार्केट में मिला जुला कारोबार

3 नवंबर को DII ने ₹3,273 करोड़ के शेयर्स खरीदे

2000 में सेंसेक्स कितना था?

6000, 11 फ़रवरी 2000 – 11 फ़रवरी 2000 को, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आई तेज़ी ने सेंसेक्स को 6,000 के स्तर को पार करने और 6,006 अंकों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँचने में मदद की। यह रिकॉर्ड लगभग चार साल तक, 2 जनवरी 2004 तक, कायम रहा, जब सेंसेक्स 6,026.59 अंकों पर बंद हुआ।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #Nifty #Sensex #ShareMarketNews #StockMarket