Latest News : सेंसेक्स 97 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

By Surekha Bhosle | Updated: September 30, 2025 • 4:10 PM

मंगलवार, 30 सितंबर को शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 97 (sensex) अंक गिरकर 80,267 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 23 अंक की गिरावट रही, ये 24,611 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर्स में तेजी और 14 शेयर्स में गिरावट रही

कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से 450 अंक और (Nifty) निफ्टी भी डे हाई से 130 अंक की गिरा था। वहीं सुबह सेंसेक्स में 300 अंक और निफ्टी में 100 अंक की तेजी देखने को मिली थी।

NSE के PSU बैंक सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी तेजी है। वहीं मीडिया सेक्टर में 1% से ज्यादा की गिरावट है। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और FMCG सेक्टर में भी गिरावट है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

अन्य पढ़ें: RBI MPC मीटिंग शुरू

सेंसेक्स कितने अंक पर बंद हुआ?

भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 287.60 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरावट के साथ 83,409.69 और निफ्टी 88.40 अंक या 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,453.40 पर था।

सेंसेक्स इतनी तेजी से क्यों गिर रहा है?

जब वैश्विक समस्याओं, फाइनेंशियल अस्थिरता या निवेशक के डर के कारण शेयर की कीमतें अचानक गिरती हैं, तो स्टॉक मार्केट क्रैश होता है. इसे आर्थिक संकट, प्रमुख घटनाओं या मार्केट बबल फटने से ट्रिगर किया जा सकता है. BSE सेंसेक्स और nse निफ्टी जैसे इंडेक्स में गिरावट आने से डर-आधारित बिक्री की स्थिति और भी खराब हो जाती है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #IndianStockMarket #LatestNews #MarketClosing #NiftyDown #SensexToday #StockMarketUpdate