Latest News : सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त, 84,900 के पार

By Surekha Bhosle | Updated: October 29, 2025 • 11:05 AM

निफ्टी भी 100 अंक चढ़ा, बाजार में उत्साह का माहौल

घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़कर 84,900 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 25,700 के आसपास कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में आज यानी 29 अक्टूबर को तेजी है। (sensex) सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 84,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है। ये 26,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट है। बैंकिंग और IT शेयर में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो शेयर्स में गिरावट है

वहीं आज ऑर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO ओपन हुआ है। निवेशक इस IPO में 31 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगें। इस IPO की लिस्टिंग 6 नवंबर को होगी।

अन्य पढ़ें: ईपीएफओ जल्द बढ़ाएगा वेतन सीमा ₹25,000 तक

एशियाई बाजारों में तेजी

भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन सा है?

एनएसई क्या है? वर्ष 1992 में स्थापित, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।

सेंसेक्स में अंक क्या दर्शाता है?

सेंसेक्स की गणना सूचकांक में शीर्ष 30 शेयरों के समापन मूल्यों के योग को उनके संबंधित भारांक से गुणा करके की जाती है। भारांक प्रत्येक शेयर के मुक्त-फ्लोट बाजार पूंजीकरण पर आधारित होते हैं, इस मान को आधार बाजार पूंजीकरण से विभाजित करके, सूचकांक के आधार मूल्य से गुणा किया जाता है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #MarketUpdate #Nifty #Sensex #StockMarket