Sensex: सेंसेक्स 400 अंकों की उछाल के साथ 80,900 पर

By Surekha Bhosle | Updated: May 5, 2025 • 10:45 AM

मुंबई शेयर बाजार (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबारी सत्र में 400 अंक चढ़कर 80,900 के स्तर पर पहुंच गया। यह बढ़त निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।

निफ्टी भी 150 अंक चढ़ा; NSE के ऑटो, FMCG और IT सेक्टर में तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 5 मई को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 400 अंक ऊपर 80,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 150 अंक की तेजी है, ये 24,450 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी है। एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 3.30% गिरा है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में ऑटो, FMCG और IT सेक्टर में 1% की तेजी है। वहीं, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में मामूली गिरावट है।

5.50% गिरा कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 5.50% गिरा

ग्लोबल मार्केट में आज कारोबार नहीं

शुक्रवार को बाजार में रही थी मामूली तेजी

शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 12 अंक की तेजी रही, ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 चढ़कर बंद हुए।

अडाणी पोर्ट्स का शेयर 4.11%, बजाज फाइनेंस का 2.70%, SBI का 1.51% ऊपर रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, ITC, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी 1% ऊपर बंद हुए। नेस्ले इंडिया, NTPC और कोटक बैंक के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। जबकि, IT, मीडिया और बैंकिंग शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली।

Read more: Stock Market: पहली बार DII ने FII को पछाड़ा, शेयर बाजार में नया दौर

#Sensex Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार