Latest News : सेंसेक्स 447 अंक उछलकर 85,712 पर बंद

By Surekha Bhosle | Updated: December 5, 2025 • 4:22 PM

निफ्टी भी 152 अंक चढ़ा

ब्याज दरों में कटौती की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। निवेशकों की खरीदारी बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऊपरी स्तर पर कारोबार समाप्त किया।

RBI ने रेपो रेट को 0.25% घटाकर 5.25% कर दिया है। इससे आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो जाएंगे। मौजूदा (EMI) भी घट जाएगी। RBI के इस ऐलान के बाद सुस्त बाजार में तेजी आ गई है।

सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 85,712 पर बंद हुआ है। निफ्टी में भी 152 अंक की तेजी रही, ये 26,186 पर बंद हुआ है। वहीं, SBI और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी उछाल गया है

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। (Nift) निफ्टी के 50 में से 38 शेयर्स चढ़कर बंद हुए हैं। बैंकिंग, IT और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

अन्य पढ़ें: पुतिन विज़िट से पहले दिल्ली के होटल फुल, रेट्स दोगुने!

मीशो का IPO दो दिन में 8.28 गुना सब्सक्राइब

मीशो के IPO का आज आखिरी दिन है। 3 दिसंबर को खुला IPO पहले दो दिन में कुल 8.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह 9.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, दो और कंपनियों-एकस लिमिटेड और विद्या वायर्स के IPO में भी आज भर निवेश का मौका है।

विदेशी निवेशकों ने 4 दिन में ₹9,965 करोड़ का शेयर बेचा

2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी

बैंक ऑफ अमेरिका ने कैलेंडर ईयर 2026 के लिए निफ्टी का टारगेट 29,000 तय किया है, जो मौजूदा लेवल से 11% ग्रोथ है। की बढ़ोतरी दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि वैल्यू बढ़ने की संभावना कम है और इनकम ग्रोथ होने से बाजार में तेजी आएगी।

बाजार 159 अंक चढ़कर 85,265 पर बंद हुआ

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 4 दिसंबर को सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर 85,265 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 48 अंक की तेजी रही, ये 26,034 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स ऊपर बंद हुए। ऑटो, IT और रियल्टी शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली। मीडिया 1.45% नीचे आ गया।

शेयर मार्केट में क्या है?

सेंसेक्स मूल्य आधारित सूचकांक (Price index)है और इसकी गणना विमुक्त प्रवाह पूंजीकरण प्रक्रिया के आधार पर होती है। यह प्रक्रिया एक कंपनी के जारी कुल शेयरों के बाजार -पूंजीकरण की पूर्व की प्रक्रिया से अलग है। इसमें कंपनी की केवल उन शेयरों का उपयोग किया जाता है जो कारोबार के लिए पूरी तरह उपलब्ध है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #HindiNews #InterestRateCut #InvestorBoost #LatestNews #MarketRally #SensexNifty