SIP एसआईपी रोकना नहीं, बढ़ाना चाहिए जब बाजार गिरे, जानिए क्यों

By Ankit Jaiswal | Updated: May 10, 2025 • 10:21 AM

जब बाजार गिरता है, तो निवेशक घबरा जाते हैं और SIP एसआईपी (Systematic Investment Plan) रोकने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि यही वह समय होता है जब SIP एसआईपी को जारी रखना ही नहीं, बल्कि बढ़ाना चाहिए।

बाजार गिरने पर SIP एसआईपी क्यों फायदेमंद है?

क्या करें जब बाजार गिरता है?

और कंपाउंडिंग से अधिक कमाएं लाभ

बाजार की गिरावट डराने वाली हो सकती है, लेकिन SIP एसआईपी निवेशकों के लिए यह मौका होती है सस्ते में यूनिट्स खरीदने का और कंपाउंडिंग से अधिक लाभ कमाने का। एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार गिरने पर SIP एसआईपी रोकना नहीं, बढ़ाना चाहिए।

म्यूचुअल फंड SIP

क्या आप भी म्यूचुअल फंड SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के ज़रिए करोड़पति बनने का सपना देखते हैं? वैसे देश के लाखों लोग ये सपना देखते हैं, लेकिन कुछ ही इस सपने को हकीकत में बदल पाते हैं। वो इसलिए क्योंकि वे कुछ ऐसे ‘सीक्रेट’ फॉर्मूला को फॉलो करते हैं, जिन पर अक्सर फंड मैनेजर भी खुलकर बात नहीं करते।

बेस्ट फंड चुनना

वैसे तो सच है कि कोई भी फंड मैनेजर आपकी बेस्ट फंड चुनने में मदद कर सकता है, लेकिन असली दौलत बनाने के लिए ‘सीक्रेट सॉस’ का फंडा फॉलो करना होगा तो आज उन छिपे हुए रूल्स को समझेंगे जो आपकी SIP को करोड़पति बनाने की मशीन में बदल सकता है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews mutual fund SIP trendingnews