Stock Market: गुड फ्राइडे पर शेयर बाजार बंद

By digital@vaartha.com | Updated: April 18, 2025 • 10:56 AM

आज यानी 18 अप्रैल को अवकाश:

गुड फ्राइडे के मौके पर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों स्टॉक एक्सचेंज बंद हैं।

कोई ट्रेडिंग नहीं होगी:
आज के दिन इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा।

सप्ताह भर में शानदार तेजी

सिर्फ तीन कारोबारी दिन में 3,396 अंक की बढ़त:

NSE के बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही

शुक्रवार,18 अप्रैल को शेयर बाजार गुड फ्राइडे के कारण बंद है। इस हफ्ते बाजार केवल दो दिन ओपन हुआ। पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (14 अप्रैल) को अंबेडकर जयंती पर बंद था। तीन दिन के कारोबार में बाजार 3,396 अंक (4.51%) चढ़ा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। जोमैटो 4.37%, ICICI बैंक 3.68%, एयरटेल 3.63%, सनफार्मा 3.50% और SBI 3.28% ऊपर बंद हुए। मारुति और टेक महिंद्रा में मामूली गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी रही। NSE का निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.23%, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.05%, सरकारी बैंक 1.64%, ऑयल एंड गैस 1.23% और ऑटो में 1.03% की तेजी रही।

इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने ₹14,670 वैल्यू के शेयर खरीदे

Read more: Good Friday 2025: आज से त्रय दिवस बैंक और स्कूल रहेंगे बंद

#Stock Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार